Maha Kumbh 2025: बिहार से महाकुंभ के लिए इन तारीखों को चलेंगी 8 स्पेशल ट्रेनें, ये है टाइम टेबल

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ जारी है. हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. 26 फरवरी को महाकुंभ का आखिरी दिन है. ऐसे में रेलवे ने महाकुंभ के लिए बिहार से आठ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ जारी है. हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. 26 फरवरी को महाकुंभ का आखिरी दिन है. ऐसे में रेलवे ने महाकुंभ के लिए बिहार से आठ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Maha Kumbh Special Train

बिहार से चलेंगी महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनें Photograph: (ANI)

Maha Kumbh 2025 Special Train: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. ये स्पेशल ट्रेनें राजधानी दिल्ली के अलावा अलग-अलग राज्यों के कई शहरों से चलाई जा रही हैं. इस बीच रेलवे ने बिहार से भी महाकुंभ के लिए 8 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. ये स्पेशल ट्रेनें 21 फरवरी से 25 फरवरी के बीच चलाई जाएंगी. बता दें कि महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी जो 26 फरवरी तक चलेगा. जिस दिन महाकुंभ का समापन होगा, उसी दिन यानी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि भी है. ऐसे में महाकुंभ के आखिरी दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की संभावना है.

Advertisment

समस्तीपुर रेल मंडल से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

इन सभी आठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन समस्तीपुर रेल मंडल से किया जाएगा. ये सभी ट्रेनें 21 से 25 फरवरी के बीच प्रयागराज के लिए चलेंगीं. रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, महाकुंभ के लिए पहली ट्रेन 21 फरवरी को रक्सौल से शाम 4.00 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी. वहीं उसी दिन रात 8.00 बजे दूसरी ट्रेन भी महाकुंभ के लिए जाएगी.

ये है सभी ट्रेनें का शेड्यूल

वहीं 21 फरवरी को ही नरकटियागंज से भी एक स्पेशल ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना होगी.  इस ट्रेन का समय शाम चार बजे का होगा. जबकि जयनगर से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन का समय दोपहर 11 बजे और दूसरी ट्रेन का समय शाम 4.45 बजे का होगा. वहीं दरभंगा जंक्शन से एक स्पेशल ट्रेन महाकुंभ के लिए चलेगी. इस ट्रेन का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया है. वहीं पूर्णिया कोर्ट जंक्शन और सहरसा जंक्शन से भी प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. पूर्णिया से प्रयागराज के लिए सुबह 11 बजे और सहरसा से दोपहर तीन बजे स्पेशल ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना होगी.

शाही स्नान के लिए चलेगी ये ट्रेन

वहीं महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को होने वाले शाही स्नान के लिए जयनगर स्टेशन से 25 फरवरी तक रोजाना एक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. ये ट्रेनें दो अलग-अलग रूट से होते हुए प्रयागराज पहुंचेंगी. पहली ट्रेन दोपहर 12 बजे संगम नगरी के लिए रवाना होगी. जो जयनगर से मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी. वहीं जयनगर से दूसरी ट्रेन शाम 4.45 बजे चलेगी जो मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्र और पंडित दीन दयाल स्टेशन से होते हुए कुंभ नगरी पहुंचेगी.

Bihar News Indian Railway Special Train Maha Kumbh Date 2025 Bihar News In Hindin hindi Maha Kumbh 2025 Maha Kumbh Mela 2025
      
Advertisment