Sidhi Accident: मध्यप्रदेश के सीधी में खाई में गिरी बोलेरो, महाकुंभ जा रहे तीन दोस्तों की मौत

Sidhi Accident: मध्यप्रदेश में महाकुंभ जा रही एक बोलरो खाई में गिर गई. खाई में गिरने से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है. घायलों का इलाज जारी है.

Sidhi Accident: मध्यप्रदेश में महाकुंभ जा रही एक बोलरो खाई में गिर गई. खाई में गिरने से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है. घायलों का इलाज जारी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Madhya Pradesh Sidhi accident bolero falls into ditch many killed and injured

Sidhi Accident

मध्यप्रदेश में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक बोलेरो अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी. दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो वहीं एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान जान गंवा दी. हादसे में चार लोग घायल हुए हैं. घटना मध्यप्रदेश के सीधी की है. बता दें, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. हालांकि, पुलिस ने तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है. 

13 लोग दो गाड़ी से जा रहे थे महाकुंभ

Advertisment

जानकारी के अनुसार, हादसा रविवार-सोमवार की मध्य रात को करीब दो बजे हुआ. हादसाग्रस्त लोग सिंगरौली के जैतपुर से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे. 13 लोग दो गाड़ियों में सवार थे. आठ लोग एक गाड़ी में थे और पांच लोग दूसरी गाड़ी में.  

ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी

हादसे की जानकारी ग्रामीणों को सोमवार सुबह मिली. उन्होंने पुलिस को तुरंत हादसे की जानकारी दी. पुलिस ने घायलों को सीधी जिला अस्पताल ले जाया गया. शुरुआती इलाज के बाद उन्हें रीवा रेफ कर दिया. रीवा के संजय गांधी अस्पताल में अब घायलों का इलाज हो रहा है. 

हादसे में इन लोगों की मौत हुई

  1. संदीप उर्फ सोनू साहू
  2. रमाकांत साहू
  3. प्रमोद यादव

हादसे में ये लोग घायल हुए

  1. नीरज कुमार वैश्य (23)
  2. कृष्णा वैश्य (26) पिता श्याम बिहारी वैश्य
  3. कृष्णा साहू पिता छद्धारीलाल साहू
  4. प्रदीप साहू (ड्राइवर)

सभी मृतक दोस्त, उम्र 22 से 30 साल

जानकारी के अनुसार, सभी मृतक आपस में दोस्त थे. मृतकों की उम्र 22 साल से लेकर 30 साल के बीच है. सभी दोस्त महाकुंभ के लिए रात में जैतपुर गांव से रवाना हुए थे. मृतक संदीप कोल माइंस तो प्रमोद यादव एनटीपीसी में नौकरी करते थे. एनसीएल में रमाकांत साहू का इंटरव्यू हो चुका था. वह अगल दो महीने में एनसीएल जॉइन करने वाले थे. 

30 फीट गहरी थी खाई

मामले में अमीलिया थाने के प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि अब तक तीन लोगों की मौत हुई है. घायलों को इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया है. सभी लोग दोस्त थे और साथ में रविवार रात को महाकुंभ जा रहे थे. रविवार और सोमवार की रात में उनकी गाड़ी खाई में गिर गई. खाई वैसे तो 30 फीट से अधिक गहरी है लेकिन पत्थर और पेड़ों के वजह से गाड़ी 12 फीट से नीचे नहीं गई.

Prayagraj Mahakumbh Mahakumbh 2025
Advertisment