UP Rain Alert: यूपी में फिर से दस्तक देगा मानसून, 25 अगस्त को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Lucknow: उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर से दस्तक दी है. यहां अगले कुछ दिनों के लिए पूरे प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. ऐसे में पिछले कई दिनों से गर्मी और उमस से परेशान लोगों के लिए यह अच्छी खबर है.

Lucknow: उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर से दस्तक दी है. यहां अगले कुछ दिनों के लिए पूरे प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. ऐसे में पिछले कई दिनों से गर्मी और उमस से परेशान लोगों के लिए यह अच्छी खबर है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
UP Monsoon Return

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने जा रहा है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए पूरे प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी भरी हवाओं के असर से आज यानी 25 अगस्त को कई जिलों में झमाझम बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है.

उमस से राहत

Advertisment

पिछले कई दिनों से गर्मी और उमस से परेशान लोगों के लिए यह अच्छी खबर है. मौसम विभाग का कहना है कि 25 अगस्त को मानसूनी बादल सक्रिय रहेंगे. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश तो लगभग हर जिले में होगी, लेकिन कई जगहों पर भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है.

26 अगस्त से कम होगी बारिश की रफ्तार

मौसम विभाग के मुताबिक, 26 अगस्त से बारिश की तीव्रता कुछ कम हो जाएगी. हालांकि, 29 अगस्त के बाद पश्चिमी यूपी के जिलों में फिर से जोरदार बारिश की संभावना बन रही है.

यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: अगस्त के शुरुआती सप्ताह में कैसा रहेगा मौसम का हाल, IMD ने जारी किया अलर्ट

25 अगस्त को येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 25 अगस्त को भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है, उनमें लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में फिर बिगड़ने वाला है मौसम, कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

सावधानी बरतने की अपील

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश और वज्रपात के दौरान सतर्क रहें. खेतों, खुले मैदानों या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें. साथ ही जलभराव वाले इलाकों में अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें: UP Weather News: तरबतर करने वाला है अगस्त-सितंबर का महीना, रिकॉर्ड तोड़ बारिश से भींगने को हो जाएं तैयार

यह भी पढ़ें: UP Weather News: उत्तर प्रदेश में कमजोर पड़ा मानसून, कहीं धूप तो कहीं उमस से हाल बेहाल, देखें आज कैसा रहेगा मौसम

UP News Weather Updates UP Weather Update UP Weather News Rain alert state news state News in Hindi UP rain alert
Advertisment