Weather Update: जुलाई का माह खत्म होने के बाद भी अगस्त में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने देश के विभिन्न भागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर-पूर्व भारत में मेघालय के अलग-अलग हिस्सों में काफी बरसात होने की संभावना है. इसके साथ 3 से 9 अगस्त तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से लेकर मध्यम बरसात होने के आसार है. यहां पर गरज के साथ बिजली और विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश के आसार है. अरुणाचल प्रदेश में 3, 4 और 6 से 9 अगस्त को वहीं असम मेघालय में 4 और 7 से 9 अगस्त को विभिन्न जगहों पर काफी बरसात की चेतावनी है.
3 और 4 अगस्त को काफी बरसात होगी
पूर्व और मध्य भारत की बात की जाए तो मौसम विभाग ने भारी बरसात का पूर्वानुमान लगाया है. ऐसा बताया जा रहा है कि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के इलाकों में अधिक बरसात होने के आसार हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि झारखंड, बिहार, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में आने वाले छह दिनों तक विभिन्न स्थानों पर बरसात की चेतावनी दी है. खासतौर पर पूर्वी मध्य प्रदेश में 3 अगस्त को काफी बारिश है. वहीं उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 4 अगस्त को बिहार में 3 और 4 अगस्त को काफी बरसात हो सकती है.
दक्षिण भारत में भारी बारिश
उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम विभाग ने 3 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में काफी बारिश होगी. राज्य में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में छह दिनों तक विभिन्न बरसात की संभावना है. दक्षिण भारत को लेकर पूर्वानुमान है कि केरल और तमिलनाडु में अगस्त माह में काफी बारिश होने की आशंका है. तमिलनाडु, केरल और माहे तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में तीन से 9 अगस्त तक विभिन्न स्थानों पर काफी बरसात हो सकती है.
ये भी पढ़ें: EC ने इस मामले में तेजस्वी यादव को दिया नोटिस, समयसीमा के अंदर लिखित जवाब देने को कहा