/newsnation/media/media_files/2025/08/03/tejashwi-yadav-2025-08-03-20-14-18.jpg)
tejashwi yadav (social media)
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने नोटिस दिया है. वजह है कि उनके पास दो अलग-अलग वोटर आईडी (EPIC नंबर) कैसे हैं. आयोग ने तेजस्वी यादव से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है. अब उन्हें तय समय सीमा के अंदर लिखित जवाब देना होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तेजस्वी यादव के नाम पर दो EPIC नंबर-RAB0456228 और RAB2916120-मौजूद हैं. इनमें से पहला 2020 के नामांकन पत्र और 2015 की मतदाता सूची में दर्ज था.
वहीं दूसरा नंबर अस्तित्वहीन पाया गया. चुनाव आयोग को संदेह है कि यह दूसरा EPIC नंबर फर्जी है. चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, यह मामला मतदाता सूची में दोहरी एंट्री या फर्जी दस्तावेज से संबंधित हो सकता है. इसकी गंभीरता से जांच हो रही है. इसके साथ ही आयोग यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि दूसरा EPIC नंबर आधिकारिक रूप से जारी हुआ था या नहीं.
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने लगाया था ये आरोप
तेजस्वी यादव ने इससे पहले चुनाव आयोग पर आरोप लगाया था कि उनका नाम मतादाता सूची से हटा दिया गया है. मगर आयोग ने इस दावे को निराधार बताया. आयोग ने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज है. चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को तथ्यात्मक जानकारी के साथ जवाब देने का आदेश दिया है.
चुनाव आयोग ने खारिज किया दावा
चुनाव आयोग ने इस पर स्पष्ट रूप से कहा कि 1 अगस्त को जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची में तेजस्वी यादव का नाम स्पष्ट रूप से अंकित है. आयोग ने जानकारी दी कि वर्ष 2015 की मतदाता सूची में तेजस्वी के पास यही EPIC संख्या (RAB0456228) थी. ऐसे में उनका दावा कि नाम मतदाता सूची से हटाया गया है, यह पूरी तरह से बेबुनियाद है. आयोग ने इस दावे को गलत और भ्रामक बताया. EPIC संख्या RAB2916120 को पूरा विवाद है. मगर जांच में यह संख्या अस्तित्वहीन पाई गई है. आयोग ने साफ किया कि यह EPIC न तो किसी आधिकारिक दस्तावेज में दर्ज है और न ही अब तक इसके कोई वैध रिकॉर्ड सामने आए हैं.
ये भी पढे़ं:सैन्य अधिकारी ने एयरपोर्ट पर दिखाई उग्रता, एयरलाइन कर्मचारियों को लात-घूंसों से पीटा, जाने क्या है मामला
ये भी पढे़ं: दिल्ली में खतरे के निशान के पास पहुंचा यमुना का जलस्तर, यूपी के 12 जिलों में बाढ़ जैसे हालात