UP Weather News: तरबतर करने वाला है अगस्त-सितंबर का महीना, रिकॉर्ड तोड़ बारिश से भींगने को हो जाएं तैयार

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में 1 अगस्त से मौसम बदलने वाला है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक सितंबर तक यहां अच्छी खासी बारिश होने के आसार हैं. वहीं, तापमान की दृष्टि से पश्चिमी और दक्षिणी यूपी में कुछ राहत मिल सकती है.

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में 1 अगस्त से मौसम बदलने वाला है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक सितंबर तक यहां अच्छी खासी बारिश होने के आसार हैं. वहीं, तापमान की दृष्टि से पश्चिमी और दक्षिणी यूपी में कुछ राहत मिल सकती है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
UP weather in August

Representational Image Photograph: (Social)

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होता दिख रहा है. 1 अगस्त 2025 को मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. हालांकि, भारी बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, 6 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है, सिर्फ शुक्रवार को मौसम कुछ हद तक शुष्क रह सकता है.

Advertisment

इन जिलों में मौसम का हाल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. आगरा के ताज क्षेत्र में 38.4 मिमी, इटावा और बाराबंकी में 36 मिमी, मुजफ्फरनगर में 17 मिमी, बलिया में 12.1 मिमी, हरदोई में 9.4 मिमी और बहराइच में 1.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं, तापमान की बात करें तो कानपुर ग्रामीण में 34.6 डिग्री सेल्सियस, बहराइच में 33.6 डिग्री, फतेहगढ़ में 33 डिग्री, झांसी में 26.7 डिग्री, मुजफ्फरनगर में 29.7 डिग्री और अलीगढ़ में 30.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

पिछले दो महीने कितनी बारिश दर्ज

इस साल मानसून के पहले चरण यानी जून-जुलाई के दौरान राज्य में बारिश का वितरण असमान रहा है. पश्चिमी यूपी में औसत से 21% अधिक 385.6 मिमी बारिश हुई, जबकि पूर्वी यूपी में औसत से 21% कम 304.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई. प्रदेश की समेकित वर्षा 356.6 मिमी रही, जो सामान्य से 6% कम है. जनपदों की बात करें तो ललितपुर में सबसे अधिक 852.8 मिमी (125% अधिक) बारिश हुई, जबकि राजधानी लखनऊ में केवल 234.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो औसत से 26% कम है.

तरबतर होगा अगस्त-सितंबर का महीना 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगस्त और सितंबर में स्थिति बदल सकती है. प्रशांत महासागर की तटस्थ निनो और हिंद महासागर की नकारात्मक IOD परिस्थितियों के चलते प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में सामान्य और शेष क्षेत्रों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना जताई गई है. वहीं, तापमान की दृष्टि से पश्चिमी और दक्षिणी यूपी में कुछ राहत मिल सकती है, जबकि पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में गर्मी सामान्य या उससे थोड़ी अधिक रह सकती है.

यह भी पढ़ें: UP Weather News: यूपी में उमस की होने वाली है छुट्टी, 28 जुलाई से फिर से भारी बारिश का अलर्ट, ये है अपडेट

यह भी पढ़ें: UP Weather Updates: यूपी को फिर झेलनी पड़ेगी उमस, 14 जुलाई से थम सकता है बारिश का सिलसिला

UP News Uttar Pradesh UP Weather News UP Weather Updates state news state News in Hindi UP rain alert
      
Advertisment