/newsnation/media/media_files/2025/07/13/up-weather-updates-2025-07-13-03-28-10.jpg)
Representational Image Photograph: (social)
UP Monsoon Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीरे-धीरे थमती नजर आ रही है. प्रदेश के कई इलाकों में अब बारिश की गतिविधियों में कमी आई है, जिससे गर्मी और उमस का असर बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जरूर बनी हुई है, लेकिन इसके बाद अधिकांश हिस्सों में बारिश की तीव्रता घटने की संभावना है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बांदा, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और इटावा में बादल गरजने और बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है.
14 जुलाई के बाद कैसा रहेगा बारिश का हाल
इसके अलावा कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र और औरैया समेत आसपास के इलाकों में भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. हालांकि, 14 जुलाई के बाद प्रदेश में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे तापमान में और वृद्धि हो सकती है.
अधिकतर जिलों कैसा रहा तापमान
तापमान की बात करें तो प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. पिछले 24 घंटों के दौरान हमीरपुर, आगरा, कानपुर, इटावा, प्रयागराज, बहराइच, अयोध्या, बांदा, झांसी और अलीगढ़ में बारिश दर्ज की गई है.
लोगों को सावधान रहने की सलाह
वर्तमान मौसम की स्थिति को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. खासकर गरज-चमक और बिजली गिरने वाले क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से खुले में निकलने से बचने की हिदायत दी गई है. मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई के मध्य तक प्रदेश में मानसून की सक्रियता और कम हो सकती है, जिससे तापमान और उमस में और बढ़ोतरी संभव है.
यह भी पढ़ें: UP Weather News: उत्तर प्रदेश में प्री-मानसून से राहत, बारिश से टूटी गर्मी की तपिश, इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: सीएम धामी का अहम फैसला, 'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत छद्म साधु-संतों पर कसा जाएगा शिकंजा