UP Weather News: उत्तर प्रदेश में प्री-मानसून से राहत, बारिश से टूटी गर्मी की तपिश, इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में एक तरफ लू की मार झेल रहे लोगों को प्री मानसून बारिश ने राहत दी है. वहीं दूसरी ओर कई जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में एक तरफ लू की मार झेल रहे लोगों को प्री मानसून बारिश ने राहत दी है. वहीं दूसरी ओर कई जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
UP Pre Monsoon baarish

representational image

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच प्री-मानसून बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. बीते कुछ दिनों से चल रही लू और उमस भरी गर्मी से अब लोगों को राहत मिलती नजर आ रही है. सोमवार को राज्य के 46 से अधिक शहरों में हल्की से लेकर तेज बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया. बरेली में सबसे ज्यादा 149 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं गोरखपुर, अयोध्या, आगरा और बरेली सहित कई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिली.

Advertisment

बिजली गिरने का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. कुछ स्थानों पर हल्की तो कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही आंधी-तूफान और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है.

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, अमेठी, सुल्तानपुर, रायबरेली, कानपुर नगर और देहात सहित कई जिलों में वज्रपात और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

तेज हवाओं का भी अलर्ट

कुछ जिलों में तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. जिन जिलों में तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है उनमें प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट और कौशांबी शामिल हैं.

तापमान में गिरावट का अनुमान

बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तापमान में गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी तीन दिनों में अधिकतम तापमान 4 से 6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक घट सकता है. बारिश का यह दौर 22 जून तक जारी रहने की संभावना है, जिससे गर्मी से राहत मिलती रहेगी.

यह भी पढ़ें: IMD Alert: घरों में स्टॉक कर लें जरूरी सामान, मौसम विभाग ने इन राज्यों में तेज आंधी और बारिश की जारी की चेतावनी

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में मौसम का बदला मिजाज: कई जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात का अलर्ट जारी

imd alert Uttar Pradesh UP weather alert UP Weather News state news state News in Hindi
      
Advertisment