UP Weather News: यूपी में उमस की होने वाली है छुट्टी, 28 जुलाई से फिर से भारी बारिश का अलर्ट, ये है अपडेट

UP Weather News: राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों तेज धूप और उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल हैं. तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

UP Weather News: राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों तेज धूप और उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल हैं. तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
UP Rain Alert

demo image Photograph: (social)

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के कई हिस्सों में आगामी दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने बताया है कि 27 से 30 जुलाई के बीच राज्य में झमाझम बारिश हो सकती है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

Advertisment

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 27 जुलाई को कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं. हालांकि, 27 तारीख को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. इसके बाद 28 से 30 जुलाई तक प्रदेशभर में व्यापक बारिश हो सकती है. खासकर 28 जुलाई को पश्चिमी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है.

बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम

वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से 25 जुलाई से प्रदेश में मॉनसून की गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी कारण प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा की स्थिति बन रही है.

इस दौरान तेज बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने इन संभावित हालातों को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है.

लखनऊ में तेज धूप से उमसभरी गर्मी

राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों तेज धूप और उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल हैं. तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि कुछ ही दिनों में राजधानी समेत पूरे प्रदेश में राहत की बारिश देखने को मिलेगी.

सावधानी बरतें, सतर्क रहें

मौसम विभाग ने किसानों, स्कूली बच्चों और आम नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. जलजमाव, बिजली गिरने और कमजोर इमारतों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है. प्रशासन को भी अलर्ट पर रहने को कहा गया है ताकि आपात स्थिति में त्वरित मदद पहुंचाई जा सके.

यह भी पढ़ें: UP में कृषि श्रमिकों के लिए नई न्यूनतम मजदूरी दरें लागू, अब हर दिन मिलेंगे इतने रुपये

UP News UP Weather News state News in Hindi
      
Advertisment