UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुई अच्छी बारिश के बाद अब मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती नजर आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश के तराई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान राज्य के बाकी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है.
आगरा में सबसे अधिक बारिश
बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश आगरा में रिकॉर्ड की गई, जहां 121 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा बाराबंकी और फर्रुखाबाद में 70 मिलीमीटर बारिश हुई. लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, मानसूनी ट्रफ लाइन अब दक्षिणी यूपी से तराई की ओर शिफ्ट हो गई है. इसी कारण तराई में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
लखनऊ में छिटपुट फुहारें
राजधानी लखनऊ में बुधवार को अच्छी बारिश दर्ज की गई. दिन में कुछ समय के लिए धूप निकली, लेकिन बादलों ने जल्दी ही उसे ढक लिया और बारिश शुरू हो गई. बुधवार शाम तक लखनऊ में औसतन 9.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार से दो-तीन दिनों तक बारिश की तीव्रता में कमी आएगी और लखनऊ समेत कई इलाकों में केवल छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है.
नोएडा-गाजियाबाद तरबतर
दिल्ली से सटे नोएडा में भी गुरुवार देर रात खूब बारिश हुई जो सुबह तक जारी रही. गाजियाबाद में भी आज हल्की बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही है. हालांकि, बारिश के कारण यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान कोई खास बदलाव नहीं दिखाई देगा.
उत्तर भारत के कई हिस्सों में मानसून फिलहाल थोड़ी राहत की स्थिति में है. हालांकि तराई क्षेत्रों में अगले कुछ दिन हल्की बारिश जारी रह सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि भारी बारिश की संभावना अभी कम है, लेकिन स्थानीय स्तर पर परिवर्तन संभव हैं.
यह भी पढ़ें: Weather News: राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है जबरदस्त बारिश, 29 और 30 जुलाई को मौसम बिगड़ने के आसार
यह भी पढ़ें: UP Weather Updates: यूपी को फिर झेलनी पड़ेगी उमस, 14 जुलाई से थम सकता है बारिश का सिलसिला