Weather News: राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है जबरदस्त बारिश, 29 और 30 जुलाई को मौसम बिगड़ने के आसार

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान मे मौसम के मिजाज बदलने वाले हैं. एक्सपर्ट्स ने 29 और 30 जुलाई का अलर्ट भी जारी कर दिया है. आइए जानते हैं कि कैसे रहेंगे आज के हाल.

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान मे मौसम के मिजाज बदलने वाले हैं. एक्सपर्ट्स ने 29 और 30 जुलाई का अलर्ट भी जारी कर दिया है. आइए जानते हैं कि कैसे रहेंगे आज के हाल.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Rajasthan IMD Alert

Rajasthan Weather News Photograph: (Social)

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में मानसून ने अब पूरी तरह से जोर पकड़ लिया है. प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग ने 28 जुलाई को राज्य के 17 जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही 29 और 30 जुलाई के लिए भी मौसम का मिजाज बिगड़ने की चेतावनी दी गई है.

Advertisment

28 जुलाई को इन जिलों में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, 28 जुलाई को भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं भारी, कहीं-कहीं अतिभारी और एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा जयपुर, अजमेर और जोधपुर संभागों में भी कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है.

29 और 30 जुलाई को भी भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है. वहीं बीकानेर संभाग में भी मध्यम से भारी बारिश दर्ज किए जाने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

बांसवाड़ा में सबसे अधिक बारिश

पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अधिकांश स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से लेकर भारी बारिश दर्ज की गई है. बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में सर्वाधिक 136.0 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो बीते दिन का सबसे ऊंचा आंकड़ा रहा.

पूर्वी राजस्थान में सक्रिय हुआ भारी बारिश का सिस्टम

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्रों में बना अवदाब अब पूर्वी भारत की ओर बढ़ रहा है. इसके अगले 12 घंटों में और सक्रिय होने की संभावना है, जिससे पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर तेज हो गया है.

जयपुर में मौसम रहा सुहाना

राजधानी जयपुर में रविवार को मौसम बेहद सुहावना बना रहा. सुबह से ही रिमझिम फुहारों का दौर जारी रहा. कभी तेज धूप तो कभी बादल पूरे दिन मौसम की लुकाछिपी चलती रही. शाम 6 बजे तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने देर रात तक झमाझम बारिश की संभावना जताई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में अब नहीं थमेगा बारिश का दौर, IMD ने जारी किया अगले 4 दिनों का अपडेट

यह भी पढ़ें: Rain Alert: दिल्ल-यूपी में भारी बारिश की आशंका, इन राज्यों में अगले 3-4 दिनों तक जमकर बरसेंगे बदरा

state news state News in Hindi Rajasthan Weather News Rajasthan Rain Alert
      
Advertisment