/newsnation/media/media_files/2025/07/06/delhi-rain-alert-on-sunday-2025-07-06-14-52-06.jpg)
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश : (Social Media)
दिल्ली एनसीआर का मौसम फिर करवट ले रहा है. तापमान में इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. यहां पर बीते तीन दिनों तक अच्छी बारिश होने के आसार बने हुए हैं. देश के बाकी भागों में बरसात होने की संभावना है. दिल्ली एनसीआर में अब लगातार बारिश होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान अनुसार, जुलाई के अंतिम चार दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर के लोगों का इंतजार अब खत्म होगा. मौसम का पूर्वानुमान है कि दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में अच्छी बारिश होगी. इसी के साथ मौसम में उमस कम होगी.
देश के अन्य हिस्सो में कैसा रहेगा मौसम?
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में दवाब बना हुआ है. यह उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में यह भारी बारिश का संकेत दे रहा है. बिहार, यूपी और राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश होगी. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 27 जुलाई से दोबारा बारिश शुरू होगी. वहीं मुंबई में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसी तरह का हाल विदर्भ और तेलंगाना में भी रहेगा.
31 जुलाई तक ऐसे ही रहेंगे हालात
भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो पूरे दिल्ली एनसीआर में शनिवार रात से मौसम करवट लेना शुरू कर दिया. यहां रविवार को अच्छी बारिश हो सकती है. यह बारिश 31 जुलाई तक लगातार हो सकती है. यहां पर लगातार बादल छाए रहने वाले हैं. ठंडी हवाएं भी चलेंगी. यह 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से होगी. पूरे सप्ताह दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए मौसम सुहावना रहने वाला है.