/newsnation/media/media_files/2025/08/24/uttarakhand-rain-alert-issued-2025-08-24-05-44-21.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)
देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम एक बार फिर चुनौती खड़ी करने जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल जैसे जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही राज्य के अन्य जिलों में बिजली चमकने और तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है.
25 अगस्त तक भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक, 25 अगस्त को भी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं, 27 अगस्त तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है. लगातार हो रही बारिश से नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ सकता है, जिससे भूस्खलन और सड़क बाधित होने जैसी स्थितियां पैदा हो सकती हैं.
यातायात और जनजीवन पर असर
भारी बारिश के कारण पर्वतीय सड़कों पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. इससे कई ग्रामीण इलाकों का संपर्क मार्ग बंद हो सकता है. गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के विभिन्न हिस्सों में बीते दिनों हुई वर्षा के कारण पहले ही कई जगहों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं. प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. खासकर चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए ही यात्रा की योजना बनाने की अपील की गई है.
प्रशासन की तैयारियां
जिलाधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि लगातार बारिश की स्थिति में लोग नदी और नालों के किनारे न जाएं और अनावश्यक यात्रा से बचें.
किसानों और आम जनता के लिए सलाह
बारिश का असर खेती पर भी पड़ सकता है. विशेषज्ञों ने किसानों को फसलों को सुरक्षित रखने और पानी की निकासी पर ध्यान देने की सलाह दी है. वहीं आम लोगों से अपील की गई है कि वे घरों से निकलते समय मौसम की जानकारी जरूर लें और बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर ही रुकें.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: नहीं थमने वाला बारिश का सिलसिला, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, ये है मौसम का अपडेट
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: बारिश बनी आफत, केदारनाथ यात्रा रोकी गई, सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए हजारों श्रद्धालू