Uttarakhand Weather: बारिश बनी आफत, केदारनाथ यात्रा रोकी गई, सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए हजारों श्रद्धालू

Dehradun: उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर टूटी है. यहां येलो अलर्ट जारी किया था, जो सटीक साबित हुआ. वहीं गुरुवार को भी भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

Dehradun: उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर टूटी है. यहां येलो अलर्ट जारी किया था, जो सटीक साबित हुआ. वहीं गुरुवार को भी भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Uttarakhand heavy rain

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)

Uttarkhand Weather News:  उत्तराखंड में मानसून की बारिश एक बार फिर मुसीबत बनकर टूटी है. रुद्रप्रयाग जिले में बुधवार को भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ, जिससे गौरीकुंड-केदारनाथ यात्रा मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया. अचानक आए इस संकट के चलते हजारों श्रद्धालु बीच रास्ते में फंस गए. हालांकि, राहत की बात यह रही कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और स्थानीय प्रशासन ने तेजी से मोर्चा संभालते हुए शाम 5 बजे तक करीब 1500 यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया.

Advertisment

जारी हुआ था येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार को  पूरे उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया था, जो सटीक साबित हुआ. वहीं गुरुवार को भी भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके अलावा हरिद्वार, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर और रुद्रप्रयाग में भी तेज बिजली और बारिश की आशंका जताई गई है.

केदारनाथ मार्ग पूरी तरह बंद

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सबसे अधिक खतरा सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच देखा गया, जहा लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. मौसम की स्थिति बिगड़ती जा रही है, जिससे राहत कार्यों में भी रुकावटें आ रही हैं. देहरादून में दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे उमस भरा मौसम बना रहेगा.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Heavy Rain: रुद्रप्रयाग में भारी बारिश से मयाली-घनसाली मोटर मार्ग बंद

सावधानी है जरूरी

उत्तराखंड जैसे संवेदनशील पहाड़ी राज्य में मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदाओं का खतरा हमेशा बना रहता है. ऐसे में जरूरी है कि लोग मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें, प्रशासन की सलाहों का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें. सतर्कता और सावधानी ही इस मौसम में सबसे बड़ा हथियार है. जब बारिश का मिजाज बिगड़े, तो समझदारी ही हमें और हमारे अपनों को सुरक्षित रख सकती है.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: ठीक नहीं रहेंगे आज मौसम के तेवर, येलो अलर्ट जारी, ये है पूरा अपडेट

यह भी पढ़ें: Weather News: रात भर दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश, दिन में भी जारी रहने की संभावना, इन राज्यों का ऐसा है हाल

imd alert Uttarakhand weather news Uttarakhand Weather Updates Uttarakhand rain alert Uttarakhand rain uttarakhand rainfall state news state News in Hindi Uttarakhand rain news
      
Advertisment