Dehradun: उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां एक बार फिर से बारिश के साए में आ गई हैं. मानसून के इस मौसम में जहां एक ओर हरियाली की चादर बिछ जाती है, वहीं दूसरी ओर यह मौसम खतरे की घंटी भी बजा देता है. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. बुधवार 30 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है.
हर जिला बारिश की चपेट में
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, राज्य के लगभग सभी जिलों में आज बारिश होने की संभावना है. देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. पर्यटकों से भी अपील की गई है कि वे मौसम की ताजा जानकारी लेते रहें और सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरें.
बिजली कड़कने और तेज बौछारों की संभावना
उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत, अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर तेज गर्जना के साथ बिजली चमकने और सामान्य से अधिक बारिश की भी आशंका जताई गई है. देहरादून जिले में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
सावधानी ही बचाव है
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र बारिश के दौरान बेहद संवेदनशील हो जाते हैं. भूस्खलन, सड़कें बंद होना और गांवों का संपर्क कट जाना जैसी घटनाएं आम हो जाती हैं. इसलिए जरूरी है कि लोग मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें और प्रशासन की गाइडलाइनों का पालन करें.
पर्यटकों से खास अपील की गई है कि वे पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें. जान जोखिम में डालने से बेहतर है कि कुछ दिन इंतजार कर लिया जाए.
यह भी पढ़ें: UP Weather News: बदलने वाला है यूपी का मौसम, जारी हुआ बारिश का अलर्ट, ये है पूरा अपडेट
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किल, 90 सड़कें बंद, आईएमडी ने जारी किया रेड अलर्ट