New Update
/newsnation/media/media_files/2025/06/18/Rain Alert 18 June-daa80cb6.jpg)
यूपी में भारी बारिश का अलर्ट Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
UP rain alert: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. ऐसा हम नहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है. अगले तीन दिन के लिए अलर्ट भी जारी हो चुका है.
यूपी में भारी बारिश का अलर्ट Photograph: (Social Media)
Rain Alert: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में मौसम ने करवट ले ली है और आगामी दिनों में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बीती रात से बारिश का सिलसिला तेज हो सकता है. विभाग के अनुसार सोमवार रात 100 प्रतिशत बारिश की संभावना है. वहीं मंगलवार और बुधवार को भी जमकर वर्षा होने के आसार हैं.
सीएसए विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बुधवार 30 जुलाई की सुबह से ही मौसम बिगड़ सकता है. आकाश में घने बादल छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है. दिन में 70 प्रतिशत और रात में 76 प्रतिशत वर्षा होने का अनुमान जताया गया है. हवाएं पूर्व और दक्षिण-पूर्व दिशा से चलेंगी, जिनकी रफ्तार 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.
बुधवार को मौसम में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिलेगा. 30 जुलाई को तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इस दिन 84 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है, जो कि पूरे शहर को भिगो सकती है.
इसके बाद भी बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार 31 जुलाई को 68 प्रतिशत, शुक्रवार 1 अगस्त को 61 प्रतिशत और शनिवार 2 अगस्त को 55 प्रतिशत बारिश का अनुमान है. तापमान इन दिनों 26 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों पर खड़े न रहें और सतर्कता बरतें.
कानपुर में मौसम एक बार फिर सक्रिय हो गया है और अगले पांच दिनों तक रुक-रुक कर तेज बारिश होने की संभावना है. ऐसे में शहरवासियों को सावधानी बरतने की जरूरत है. बारिश से तापमान में गिरावट तो होगी, लेकिन साथ ही जलभराव और बिजली गिरने जैसी घटनाएं भी चुनौती बन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Weather News: मौसम विभाग ने नोएडा सहित दिल्ली में मॉनसून को लेकर भेजा अलर्ट!