/newsnation/media/media_files/2025/06/22/lucknow-maulvi-criticizes-us-attack-on-iran-2025-06-22-15-08-09.png)
Maulana Syed Saif Abbas Naqvi
Iran-US Attack: ईरान और इस्राइल के बीच युद्ध जारी है. अब अमेरिका ने भी अटैक कर दिया है. ईरान की तीन न्यूक्लियर साइट्स पर ईरान ने हमला किया है. हमले के बाद खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसकी जानकारी दी. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने ईरान के फोर्डो, एस्फाहन और नतांज स्थित न्यूक्लियर साइट्स पर अटैक किया है.
ये खबर भी पढ़ें- US Attack: अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट्स पर किया हमला, बेंजामिन नेतन्याहू ने की तारीफ
अमेरिका की इस कार्रवाई की ईरान ने आलोचना की है. यहां तक की पाकिस्तान ने भी अमेरिकी अटैक की निंदा की है. खास बात है कि पाकिस्तान ने एक दिन पहले ट्रंप के लिए नोबेल शांति पुरस्कार की मांग की थी. इस सबके बीच, लखनऊ के शिया घर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने बी हमले की निंदा की है. उन्होंने अमेरिका पर कड़ा हमला बोला.
ये खबर भी पढ़ें- US: 'ईरान नहीं सुधरा तो और हमले होंगे', तीन परमाणु साइट्स बर्बाद करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी
शिया धर्मगुरू ने क्या कहा?
ईरान पर अमेरिका के हमलों पर नाराजगी जाहिर करते हुए नकवी ने कहा कि अमेरिका ने ईरान की न्यूक्लियर साइट पर हमला किया है. ये दुखद है. हमले से अमेरिका और इस्राइल का चेहरा दुनिया के सामने आ गया है. इससे साफ होता है कि कैसे अमेरिका और इस्राइल दुनिया भर में अशांति फैला रहे हैं. हमले पर नकवी ने तमाम देशों से अपील की और कहा कि हर देश को हमले की निंदा करनी चाहिए.
ये खबर भी पढ़ें- US Iran Tension: अमेरिका के हमले के बाद इजराइल में सभी कार्यक्रमों पर रोक, स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे
जो देश सक्षम है उनको चाहिए
नकवी ने आगे कहा कि ईरान के सर्वोच्च लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने कहा है कि शुरू तुमने किया है लेकिन इसे खत्म हम करेंगे. ईरान अब जिस प्रकार से उन्हें जवाब दे रहा है, उससे युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है. पूरा विश्व वर्तमान में शांति और अमन चाहता है. सक्षम देशों को अब आगे आना चाहिए और ईरान पर हो रहे हमलों को रुकवाने की कोशिश करनी चाहिए. ईरान की तरफ से हमले को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं हैं, ईरान ने अपने हर बयान में अमेरिकी हमले की निंदा की है.
ये खबर भी पढ़ें- US-Iran Tension: अमेरिकी सेना जब ईरान में मचा रही थी तबाही, डोनाल्ड ट्रंप देख रहे थे पूरा मंजर, सामने आईं तस्वीरें