Jhansi Road Accident: झांसी में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से पिता-पुत्र समेत 3 की मौके पर मौत

Jhansi Road Accident: यूपी के झांसी में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां बाइक सवार पिता और पुत्र समेत तीन की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jhansi Road Accident

Jhansi Road Accident Photograph: (Social)

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पूंछ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र सहित तीन की मौत हो गयी. पूंछ थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे उरई से झांसी की ओर आ रही एक मोटरसाइकिल को कानपुर रोड पर स्थित ढेरी पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Road Accident: दो बाइकों में जोरदार टक्कर से गिरे चार लोग, कैंटर से कुचलकर दंपती समेत 3 की मौके पर मौत

ये है मृतकों की पहचान

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सोमवार का है, जहां उरई से झांसी की ओर आ रही एक मोटरसाइकिल को कानपुर रोड पर स्थित ढेरी पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही पिता और पुत्र ने दम तोड़ दिया, जबकि मृतक की साली गंभीर रूप से घायल हो गई. मृतकों की पहचान विक्रम कुशवाहा (25) और उसके दो वर्षीय पुत्र और विक्रम की साली गुड़िया के रूप में हुई है. 

यह भी पढ़ें: UP Road Accident: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े ट्रक से टकराई बस, 4 की दर्दनाक मौत

कैसे हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल गुड़िया को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया, परंतु उपचार के दौरान दोपहर बाद उसकी भी जान चली गयी.  ऐसा बताया गया है कि विक्रम अपने ससुराल बिराशनी, जालौन से किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने घर आ रहा था. फिलहाल, इस दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं इस दुखद घटना के बाद परिजनों के बीच मातम पसर गया है.

यह भी पढ़ें: UP Road Accident: देवरिया में दर्दनाक हादसा, महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, दो की मौत

यह भी पढ़ें: UP Road Accident: अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस की ट्रेलर से टक्कर, दो की मौत, 10 घायल

UP Road Accident Jhansi news in hindi Jhansi News Jhansi road accident state News in Hindi
      
Advertisment