UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की रात करीब दो बजे टेंपो ट्रैवलर (मिनी बस) विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई, जिसके चलते एक-दो की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. ये दुर्घटना बक्शा थाना क्षेत्र के चक मीरजापुर गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये घटना घटित हुई उस समय मिनी बस काशी से अयोध्या धाम जा रही थी.
ये है मृतकों की पहचान
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान 37 वर्षीय चालक तर्कशील सिंह व श्रद्धालु 70 वर्षीय हरदयाल सिंह पंजाब के हरजिलका थाना फाजिल्का निवासी के रूप में हुई है. वहीं घायलों में मधु पत्नी वेदप्रकाश निवासी गोथाल रोड जठिया मोहल्ला थाना फाजिल्का, कमलेश निवासी बादल कॉलोनी थाना फाजिल्का, सुंतरा देवी व कनिल निवासी जोधपुर कॉलोनी मुक्तासर पंजाब, राजकुमार डिंडा कॉलोनी थाना फाजिल्का, वीरपाल निवासी तिलकनगर गरजी मुक्तासर श्रेधाना, कोमल निवासी कॉलोनी थाना फाजिल्का, सुनीता रानी व कमलेश रानी निवासी तिलकनगर जिला मुक्तासर पंजाब एवं राजकुमार निवासी बादल कॉलोनी थाना फाजिल्का शामिल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
कैसे हुआ हादसा
बता दें कि श्रद्धालुओं से भरी एक बस वाराणसी से अयोध्या धाम जा रही थी. जैसे ही वह बस रात के दो बजे बक्शा थानाक्षेत्र के वाराणसी सुल्तानपुर हाईवे पर चकमिर्जा गांव के पास पहुंची सामने से आ रही ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में बस चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष बख्शा प्रदीप कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए. वहां से उन्होंने सभी लोगों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष प्रदीप ने बताया कि करीब 24 सीटर वाली मिनी बस से श्रद्धालु वाराणसी से अयोध्या धाम दर्शन को जा रहे थे. घटनास्थल के पास बस का चालक पहुंचा ही था, तभी सामने से जा रही ट्रेलर को ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से जा टकराई.
बेहद दर्दनाक था हादसा
थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि ये टक्कर इतनी दर्दनाक थी कि चालक तर्कशील सिंह (37) बुरी तरह फंस गया. दुर्घटना में जब तक पुलिस पहुच घायलों को बस से नीचे उतारती चालक तर्कशील व बस में सवार हृदयाल (70) चंद निवासी हरजिलका, फिरोजपुर (पंजाब) की मौत हो चुकी थी. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष बक्शा मनोज कुमार सिंह व लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे. उन्होंने मीडिया को बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय लोगों की मदद से घटना स्थल से उठाकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है, जहां उनका इलाज जारी है.