/newsnation/media/media_files/2025/07/31/police-file-2025-07-31-09-29-41.png)
File Photo: (AI)
उत्तर प्रदेश में फिर से विवादित आई लव मुहम्मद वाले पोस्टर की वजह से माहौल गरमा गया. यहां काजीपुर स्थित एक ममस्जिद की दीवार पर आई लव मुहम्मद लिखा हुआ हरे रंग का एक पोस्टर लगा हुआ था, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना गोरखपुर शहर की है.
अब जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, पोस्टर पर लिखा था- मोहम्मद के लिए खून का कतरा बहाएंगे. मौका पड़ा तो सिर भी कटवाएंगे. स्थानीय लोगों की नजर जैसे ही इस पोस्टर पर पड़ी, लोगों ने तुरंत इसकी वीडियो बना ली और उसे इंटरनेट पर प्रसारित कर दिया. जैसे ही पोस्टर की जानकारी पुलिस को मिली, पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और विवादित पोस्टर को उतरवा दिया.
जानें क्या बोले स्थानीय लोग
मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि नमाज पढ़ने के लिए सुबह जब लोग मस्जिद आए तो दीवार पर लगा पोस्टर दिखाई दिया. पोस्टर हरे रंग का था. बीच में बड़े अक्षरों में आई लव मुहम्मद लिखा था. इसके नीचे भड़काऊ बातें लिखी थीं.
आई लव मोहम्मद केस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bareilly Violence: ‘अगर मैं मौके पर जाता तो कुछ नहीं होता’, मौलाना तौकीर रजा ने हिंसा के बाद जारी किया वीडियो
मस्जिद के प्रबंधक बोले- पोस्टर लगाने वालों की जानकारी नहीं
मस्जिद के प्रबंधक से जब पोस्टर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यहां ये पोस्टर किसने लगाया है, मुझे नहीं पता. पुलिस ने स्थिति को शांत करने के लिए पोस्टर को उतार लिया है और इसे अपने कब्जे में ले लिया है. मस्जिद पर किसने ये पोस्टर चिपकाए. इसकी जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.
आई लव मोहम्मद केस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bareilly Violence: ‘मौलाना भूल गया था कि प्रदेश में किसकी सत्ता है’, बरेली हिंसा पर सीएम योगी के कड़े तेवर
एसपी ने कही ये बात
एसपी सिटी अभिनव त्याही ने बताया कि पोस्टर लगाने वाले को ढूंढा जा रहा है. ऐसा पोस्टर किसने लगवाया है. इसकी जांच हो रही है. जो भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उस पर कार्रवाई होगी.
आई लव मोहम्मद केस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bareilly Violence: बरेली हिंसी का आरोपी मौलाना तौकीर रजा पुलिस की हिरासत में, सैकड़ों लोगों के खिलाफ FIR