/newsnation/media/media_files/2025/09/27/maulana-taukeer-raza-on-bareilly-violence-2025-09-27-16-01-50.jpg)
Bareilly Violence
उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को हिंसा भड़क गई. पुलिस पर हिंसक भीड़ ने पत्थरबाजी की, जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस बीच शुक्रवार रात मौलाना तौकीर राजा का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो खुद रजा ने शेयर किया है. वीडियो में तौकीर ने कहा कि अगर मैं मौके पर चला जाता तो बरेली में कुछ भी नहीं होता. मझे मेरे दोस्त के घर में हाउस अरेस्ट किया गया. उन्होंने कहा कि मुसलमानों पर पत्थर चलाने का आरोप लगाया गया है. ये सरासर गलत है.
बरेली हिंसा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- बरेली हिंसा मामले में पुलिस का एक्शन, मौलाना तौकीर रजा को भेजा गया जेल, अब तक 40 गिरफ्तार
हमें जितना दबाओगे हम उतना विरोध करेंगे
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि मुझे कई हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. इस बार मैंने अपने दोस्त के यहां रात गुजारी है. शुक्रवार दोपहर को मेरे दोस्त के यहां डीएम-एसएसपी पहुंच गए और उन्होंने मुझे घर से नहीं निकलने दिया. मौलाना ने कहा कि हमको जितना दबाया जाएगा. उतना विरोध करेंगे. आप मुझे चाहो तो मुझे अतीक अहमद और अशरफ की तरह गोली मार दो, हम जान देने के लिए तैयार हैं. पुलिस और प्रशासन का ये रवैया सही नहीं है.
बरेली हिंसा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bareilly Violence: ‘मौलाना भूल गया था कि प्रदेश में किसकी सत्ता है’, बरेली हिंसा पर सीएम योगी के कड़े तेवर
मुल्क और शहर के हालात बिगड़ सकते हैं
मौलाना ने कहा कि हम एकतरफा कार्रवाई बर्दाश्त नहीं करेंगे. सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा. अगर मुस्लिमों के साथ ऐसा ही रवैया होता है तो मुल्क और शहर के हालात बिगड़ सकते हैं. मुस्लिमों ने शांति को नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन पुलिस ने फिर भी उन पर लाठियां चलाईं.
बरेली हिंसा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bareilly Violence: बरेली हिंसी का आरोपी मौलाना तौकीर रजा पुलिस की हिरासत में, सैकड़ों लोगों के खिलाफ FIR