बरेली हिंसा मामले में पुलिस का एक्शन, मौलाना तौकीर रजा को भेजा गया जेल, अब तक 40 गिरफ्तार

Bareilly violence case: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को हिंसा के मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए मौलाना तौकीर रजा को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया है. इसके साथ ही सात और लोगों को पुलिस ने जेल भेजा है.

Bareilly violence case: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को हिंसा के मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए मौलाना तौकीर रजा को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया है. इसके साथ ही सात और लोगों को पुलिस ने जेल भेजा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bareilly Violence

बरेली हिंसा पर पुुलिस का बड़ा एक्शन Photograph: (Social Media)

Bareilly Violence Case: यूपी के बरेली में शुक्रवार यानी 26 सितंबर  को हुए बवाल मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. बरेली हिंसा मामले में पुलिस ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर लिया है. बरेली पुलिस ने कहा कि जुमे की नमाज के बाद पुलिस फोर्स के साथ धक्का मुक्की करने की कोशिश की गई. इस मामले में दस एफआईआर दर्ज की गई हैं. इसके साथ ही पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौलाना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

Advertisment

क्या बोले बरेली रेंज के डीआईजी

बरेली हिंसा मामले में बरेली रेंज के डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि, "फिलहाल स्थिति सामान्य है. अभी तक 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं और सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है." उन्होंने बताया कि, "अब तक 39 लोगों की पहचान की गई है और मौलाना तौकीर रजा मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आया है. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."

सोशल मीडिया के जरिए इकट्ठे किए गए लोग

डीआईजी ने बताया कि, "लोगों को इकट्ठा करने और योजना को साझा करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया. प्रदर्शनकारियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और पत्थर बरामद किए गए हैं. पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की गई और पथराव भी किया गया. जिसमें 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. आगे की जांच जारी है. विरोध स्थल से खाली खोल, कारतूस, पिस्तौल और टूटी कांच की बोतलें बरामद की गई हैं."

बरेली के जिलाधिकारी ने दी ये जानकारी

वहीं बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि, 'हमें उनकी योजना के बारे में पता चला, हमने उन्हें बताया कि शहर में बीएनएसएस धारा 163 लागू कर दी गई है और बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाना चाहिए.' जिलाधिकारी ने कहा कि, हम उनके प्रतिनिधियों नदीम और नफीज के साथ नियमित संपर्क में हैं, नदीम कुछ दिन पहले हमारे कैंप कार्यालय में आए थे, और हमने उनके साथ एक विस्तृत बैठक की.

ये भी पढ़ें: Bareilly Violence: बरेली हिंसी का आरोपी मौलाना तौकीर रजा पुलिस की हिरासत में, सैकड़ों लोगों के खिलाफ FIR

ये भी पढ़ें: Bareilly Violence: ‘मौलाना भूल गया था कि प्रदेश में किसकी सत्ता है’, बरेली हिंसा पर सीएम योगी के कड़े तेवर

up news in hindi maulana tauqeer raza protest maulana tauqeer raza CM Yogi Bareilly Bareilly Violence
Advertisment