Gorakhpur: I Love Muhammad के नाम पर गोरखपुर में भी हुई हिंसा भड़काने की साजिश, इस तरह से की गई थी प्लानिंग

Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने एक बड़े साजिश को नाकाम कर दिया है. आखिर ये पूरा मामला क्या है और पुलिस ने साजिश को कैसे फेल किया, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर….

Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने एक बड़े साजिश को नाकाम कर दिया है. आखिर ये पूरा मामला क्या है और पुलिस ने साजिश को कैसे फेल किया, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Gorakhpur Violence Conspiracy failed by Police I love Muhammad Case

File Photo (NN)

देश भर में इन दिनों आई लव मोहम्मद सुर्खियों में है. उत्तर प्रदेश में इसका खासा असर दिखाई दे रहा है. बरेली में तो इस वजह से हिंसा तक हो गई. कानपुर सहित शहरों में आई लव मोहम्मद की वजह से विवाद हुए. इस बीच गोरखपुर के गोरखनाथ मठ वाले इलाके में भी आई लव मोहम्मद वाले पोस्टर लगाए गए. हालांकि, समय रहते पुलिस ने स्थिति संभाल ली वरना गोरखपुर में भी स्थिति बिगड़ सकती थी. खबरें थी कि आई लव मोहम्मद वाले पोस्टर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की साजिश रची जा रही थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रातभर छापेमारी की और 10 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisment

अब जानें क्या है पूरा मामला

घटना गोरखपुर के दशहरीबाग इलाके की है. रात में 10 बजे के आसपास पुलिस को जानकारी मिली कि मोहल्ले की दीवारों पर आपत्तिजनक पोस्टर लगे हैं. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उन्होंने पोस्टर हटवा दिया लेकिन शरारती तत्वों ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो सामने आते ही इलाके में तनाव फैल गया, जिसके बाद खुद एसपी सीटी अभिनव त्यागी और गोरखनाथ सीओ रवि सिंह थाने पहुंच गए. 

आई लव मोहम्मद केस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bareilly Violence: ‘अगर मैं मौके पर जाता तो कुछ नहीं होता’, मौलाना तौकीर रजा ने हिंसा के बाद जारी किया वीडियो

साइबर सेल की मदद से पकड़ाए आरोपी

पुलिस ने तत्काल रूप से साइबर सेल की मदद से वीडियो अपलोड करने वाले लोगों की पहचान की और शनिवार सुबह 10 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. दरोगा अजय राय की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. सभी आरोपियों को शांतिभंग के मामले में पकड़ा गया है. 

आई लव मोहम्मद केस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bareilly Violence: ‘मौलाना भूल गया था कि प्रदेश में किसकी सत्ता है’, बरेली हिंसा पर सीएम योगी के कड़े तेवर

एसपी ने की ये अपील

एसपी त्यागी ने कहा कि पोस्टर-वीडियो प्रसारित करके माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन ऐसा करने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. किसी ने भी अगर ऐसा दुस्साहस किया तो एफआईआर करके तुरंत जेल भेज दिया जाएगा. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कृप्या करके अफवाह फैलाने वाले लोगों का साथ न दें. पुलिस को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.   

आई लव मोहम्मद केस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bareilly Violence: बरेली हिंसी का आरोपी मौलाना तौकीर रजा पुलिस की हिरासत में, सैकड़ों लोगों के खिलाफ FIR

gorakhpur I Love Muhammad
Advertisment