Maha Kumbh में शामिल हुए बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, स्वामी चिदानन्द सरस्वती से की मुलाकात

Maha Kumbh 2025: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने महाकुंभ के महत्व को लेकर कहा, ‘महाकुंभ भारत का केवल प्रतीक ही नहीं है बल्कि यह उसको अपने आप में समावेश करने वाला है.'

Maha Kumbh 2025: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने महाकुंभ के महत्व को लेकर कहा, ‘महाकुंभ भारत का केवल प्रतीक ही नहीं है बल्कि यह उसको अपने आप में समावेश करने वाला है.'

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Maha Kumbh 2025

बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान Photograph: (X/@AHindinews)

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन हो रहा है. देश-विदेश से लोग इस विशाल मेले में शामिल हो रहे हैं और संगम तट पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी बुधवार को महाकुंभ में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की. मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने महाकुंभ के महत्व पर अपनी राय रखी.

Advertisment

जरूर पढ़ें: UP Leopard Attack: बहराइच में तेंदुए ने 5 लोगों को किया घायल, खौफ में लोग, बोले- 'बच्चों को भी उठा ले जाता’

 चिदानन्द सरस्वती से मिले बिहार गवर्नर

बिहार गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात के दौरान काफी प्रसन्न नजर आए. वहीं स्वामी चिदानंद सरस्वती ने भी गर्मजोशी के साथ गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान का स्वागत किया.

जरूर पढ़ें: राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी का जवाब, बोले- सबका साथ, सबका विकास कांग्रेस के रोडमैप में नहीं

सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर स्वामी चिदानंद सरस्वती (@PujyaSwamiji) ने इस मुलाकात की तस्वीरों को साझा किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘माननीय राज्यपाल बिहार आरिफ मोहम्मद खान साहब का महाकुम्भ की दिव्य धरती, परमार्थ निकेतन  शिविर गंगा जी की आरती में अभिनन्दन.’

जरूर पढ़ें: RBI MPC Meeting: क्या है रेपो रेट, RBI 7 फरवरी को करेगी अहम ऐलान, जानिए- आपकी EMI से क्या है इसका कनेक्शन?

महाकुंभ पर बिहार गवर्नर की राय

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने महाकुंभ के महत्व को लेकर अहम बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘महाकुंभ भारत का केवल प्रतीक ही नहीं है बल्कि यह उसको अपने आप में समावेश करने वाला है. भारत की जो सार्वभौमिक और समावेशी संस्कृति है उसी का संगम नाम है. इसमें विविधता के लिए सम्मान भी है और स्वीकार्यता भी है. यही भारतीय संस्कृति है और इसी का यह पर्व है.’

जरूर पढ़ें: Rajasthan के जयपुर में भीषण सड़क हादसा, टायर फटने के बाद बस से टकराई कार, महाकुंभ जा रहे 8 लोगों की मौत

UP News up news in hindi Bihar Governor Arif Mohammed Khan state News in Hindi Maha Kumbh 2025 Maha Kumbh Mela 2025
      
Advertisment