Rajasthan के जयपुर में भीषण सड़क हादसा, टायर फटने के बाद बस से टकराई कार, महाकुंभ जा रहे 8 लोगों की मौत

Rajasthan News: जयपुर के दूदू इलाके में कार और बस के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोगों के घायल होने की खबर है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Rajasthan Jaipur News

कार-बस एक्सीडेंट Photograph: (News Nation)

Rajasthan News: राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है. जयपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां के दूदू इलाके में हुई इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में 6 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए ये सभी लोग महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे.

Advertisment

जरूर पढ़ें: राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी का जवाब, बोले- सबका साथ, सबका विकास कांग्रेस के रोडमैप में नहीं

कैसे हुआ ये भीषण हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, कार और बस के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने की वजह से ये भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार का अचानक से टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित हो गई और फिर बस में जा भिड़ी. ये हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. उसके पुर्जे-पुर्जे दूर जा गिरे. कार का अगला हिस्सा बस के नीचे जा घुसा, जिससे वो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. जेसीबी मशीन की मदद से कार को बस के नीचे से निकाला गया. 

जरूर पढ़ें: Maharashtra: नासिक में 8 अवैध बांग्लादेशी प्रवासी अरेस्ट, कंस्ट्रक्शन साइट पर कर रहे थे काम

मौके पर पहुंची पुलिस

एक्सीडेंट के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान किसी ने पुलिस को एक्सीडेंट होने की सूचना दी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया.

जरूर पढ़ें: Indian Army ने ईस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर से मिटाई ‘अंग्रेजी छाप’, फोर्ट विलियम नहीं अब इस नाम से जाना जाएगा

वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर उनको पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली और उनके परिवार को सूचित कर दिया है. पुलिस ने हादसे को लेकर कुछ चश्मदीदों से बातचीत भी की है. पुलिस ने उनके बयानों को भी दर्ज किया है. मामले में पुलिस की जांच जारी है.    

जरूर पढ़ें: Tamil Nadu News: पटाखा फैक्ट्री में भीषण हादसा, धमाकों से गूंजा पूरा इलाका, एक शख्स की मौत और 7 घायल

Jaipur Rajasthan News hindi Car Accident latest rajasthan news in hindi rajasthan Rajasthan News Updates bus accident rajasthan news live Rajasthan news today rajasthan news in hindi state News in Hindi Rajasthan News
      
Advertisment