/newsnation/media/media_files/2025/02/05/WpRGIsMoQTNft9TrAMho.jpg)
भारतीय सेना (फाइल फोटो) Photograph: (X/@ANI)
Indian Army News: भारतीय सेना ने आज यानी बुधवार को एक बड़ा कदम उठाया है. इंडियन आर्मी ने ईस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर से ‘अंग्रेजी छाप’ को मिटा दिया है. उसने इस हेडक्वार्टर का नाम बदल दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई को डिफेंस सूत्रों ने बताया ने बताया कि भारतीय सेना के ईस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर का नाम फोर्ट विलियम से बदलकर विजय दुर्ग कर दिया है. साथ ही इस हेडक्वार्टर के नाम को भी बदला गया है. इस गेट का नाम सेंट जॉर्ज गेट का नाम बदलकर शिवाजी गेट कर दिया गया है.
जरूर पढ़ें: Assembly-Bye Poll: वोटिंग खत्म, मिल्कीपुर में 65.35 और इरोड में 64.02 फीसदी मतदान
Kolkata | Fort William, the headquarters of the Indian Army's Eastern Command, has been renamed as Vijay Durg. St George's Gate has also been renamed as Shivaji Gate. The names were changed in December 2024: Defence Officials
— ANI (@ANI) February 5, 2025
अंग्रेजों ने करवाया था निर्माण
रक्षा अधिकारियों ने इस बारे में अहम जानकारी दी. इंडियन आर्मी की ईस्टर्न कमांड का ये हेडक्वार्टर कोलकाता में स्थित है. ऐतिहासिक फोर्ट विलियम का निर्माण अंग्रेजों ने करवाया था. इसका नाम किंग विलियम तृतीय के नाम पर रखा गया था. 1781 में ईंट और मोर्टार से इस बनाया था. इस ऐतिहासिक किले में 6 गेट हैं, जिनके नाम चौरंगी, प्लासी, कलकत्ता, ट्रेजरी गेट, वाटर गेट और सेंट जॉर्ज गेट हैं. इनमें से सेंट जॉर्ज गेट को अब शिवाजी गेट के नाम से जाना जाएगा.
जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए मतदान खत्म, किस विधानसभा सीट पर कितने फीसदी रही वोटिंग
बदलाव की क्या वजह
रक्षा अधिकारियों ने बताया कि फोर्ट विलियम का नाम बदलने का फैसला पिछले साल दिसंबर महीने में लिया गया था. किले और उसके एक गेट का नाम बदलने की वजह भारत की अपनी सैन्य विरासत को मान्यता को दर्शाता है. महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग तट पर एक पुराना किला स्थित है, जो छत्रपति शिवाजी के समय में नौसेना बेस था. इसी आधार पर अब फोर्ट विलियम का नाम बदलकर विजय दुर्ग किया गया है.
जरूर पढ़ें: Chhattisgarh: आर्म्स रिकवरी केस में NIA की कार्रवाई, अरेस्ट किए प्रतिबंधित CPI (माओवादी) से जुड़े 4 नक्सली