/newsnation/media/media_files/2025/02/05/n7Y0XzJ9L1Bi67wYTYrA.jpg)
मतदान (फाइल फोटो) Photograph: (X/@crpfindia)
Assembly-Bye Poll 2025: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा और तमिलनाडु की इरोड (पूर्व) विधानसभा सीट पर उपचुनावके लिए वोटिंग खत्म हो गई है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मिल्कीपुर में 65.35 फीसदी जबकि इरोड (पूर्व) विधानसभा सीट पर 64.02 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वोटिंग के ये आंकड़े चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप से लिए गए हैं.
जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए मतदान खत्म, किस विधानसभा सीट पर कितने फीसदी रही वोटिंग
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग के दौरान मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई, जो शाम 6 बजे वोटिंग खत्म होने तक जारी रही. ऐसा ही हाल तमिलनाडु की इरोड (पूर्व) विधानसभा सीट पर देखने को मिला. इन दोनों ही सीटों पर चुनाव नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे. बता दें कि मिल्कीपुर और इरोड (पूर्व) विधानसभा सीट पर उपचुनाव दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ आज ही यानी बुधवार को हुए हैं.
By-poll | Erode (East) records 64.02% and Milkipur records 65.25% voter turnout till 5 pm, as per Election Commission of India pic.twitter.com/AOdCglyoCx
— ANI (@ANI) February 5, 2025
जरूर पढ़ें: Chhattisgarh: आर्म्स रिकवरी केस में NIA की कार्रवाई, अरेस्ट किए प्रतिबंधित CPI (माओवादी) से जुड़े 4 नक्सली
मिल्कीपुर में उपचुनाव क्यों
मिल्कीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद विधायक थे. सपा ने उनको फैजाबाद लोकसभा सीट से चुनावी रण में उतारा और बाद में उनको यहां से जबरदस्त जीत मिली. सांसद बनने के चलते अवधेश प्रसाद को विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ा. इस तरह मिल्कीपुर विधानसभा सीट खाली हो गई. यही वजह है कि अब यहां उपचुनाव हुए हैं.
जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: वोटिंग के दौरान कैसी है कानून व्यवस्था? दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच चीफ ने दिया ये जवाब
इरोड में उपचुनाव क्यों
वहीं, तमिलनाड के इरोड (पूर्व) विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता ईवीकेएस एलंगोवन के विधायक थे, लेकिन पिछले साल 14 दिसंबर को उनका निधन हो गया. ईवीकेएस एलंगोवन के निधन होने की वजह से खाली हुई इरोड (पूर्व) विधानसभा सीट पर अब उपचुनाव हुआ है.