Delhi Election 2025: वोटिंग के दौरान कैसी है कानून व्यवस्था? दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच चीफ ने दिया ये जवाब

Delhi Election 2025: दिल्ली में वोटिंग के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच चीफ देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने अहम जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अभी तक चुनाव शांतिपूर्ण रहा है.

Delhi Election 2025: दिल्ली में वोटिंग के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच चीफ देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने अहम जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अभी तक चुनाव शांतिपूर्ण रहा है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Delhi Election 2025

देवेश चंद्र श्रीवास्तव Photograph: (X/@ANI)

Delhi Election 2025: दिल्ली में आज यानी बुधवार को विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 46.55 फीसदी वोटिंग हुई है. पोलिंग बूथ पर अभी-अभी मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें दिख रही हैं. इस बीच, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (क्राइम ब्रांच) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने वोटिंग के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर अपडेट दिया है. आइए जानते हैं कि दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच चीफ ने क्या कुछ बताया.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Chhattisgarh: आर्म्स रिकवरी केस में NIA की कार्रवाई, अरेस्ट किए प्रतिबंधित CPI (माओवादी) से जुड़े 4 नक्सली

‘सुबह से शांतिपूर्ण रहा है मतदान’

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (क्राइम ब्रांच) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव के लिए दिल्ली पुलिस ने व्यापाक तैयारियां की हैं, जिसकी वजह से सुबह से ही वोटिंग शांतिपूर्ण रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार दोपहर तीन बजे 46 फीसदी मतदान हुआ है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘किसी भी बड़े व्यवधान या हिंसक झड़क की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. सभी दलों की ओर से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कुछ शिकायतें मिली हैं.

जरूर पढ़ें: Telangana Factory Fire: तेलंगाना में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई फीट ऊंची लपटें, छाया धुएं का गुबार

कैश-हथियार बरामदगी पर बयान

स्पेशल सीपी श्रीवास्तव ने वोटिंग से एक दिन पहले यानी मंगलवार को कैश और अवैध हथियारों की बरामदगी पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘कल हमने 23,76,000 रुपये जब्त किए और 6 अवैध हथियार और अवैध कारतूस भी बरामद किए गए. 4119 लीटर अवैध शराब जब्त की गई और हमने 226 लोगों के खिलाफ BNSS के तहत निवारक कार्रवाई की. हम हर शिकायत को पूरी गंभीरता से देख रहे हैं.’

जरूर पढ़ें: UP News: रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास को देखने अस्पताल पहुंचे CM योगी, डॉक्टरों से जाना सेहत का हाल

साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक हमें पता चला है कि फर्जी वोटिंग के आरोप में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है. हम उन तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं.’ 

जरूर पढ़ें: Helium gas balloon burst: महाकुंभ में अब हीलियम गैस भरा हॉट एयर बैलून फटने से हादसा, 6 लोग झुलसे

Delhi News delhi-police elections Latest Delhi News in Hindi Crime Branch Delhi law and order दिल्ली विधानसभा चुनाव Latest delhi News state News in Hindi Delhi Election 2025 Delhi Assembly Election 2025
      
Advertisment