/newsnation/media/media_files/2025/02/06/oJz12EAttBnuBU8EWYBr.jpg)
अवैध बांग्लादेशी प्रवासी Photograph: (X/@AHindinews)
Maharashtra News: देश में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ एक्शन जारी है. अब महाराष्ट्र के नासिक शहर से 8 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने एक खुफिया सूचना के आधार पर नासिक में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान नासिक पुलिस ने इन अवैध बांग्लादेशियों को धर दबोचा. सभी से पूछताछ जारी है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
जरूर पढ़ें: राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी का जवाब, बोले- सबका साथ, सबका विकास कांग्रेस के रोडमैप में नहीं
STORY | Eight illegal Bangladeshi migrants held in Nashik
— Press Trust of India (@PTI_News) February 6, 2025
READ: https://t.co/xkNEcF9IXzpic.twitter.com/uhMrrSdks9
कैसे मिली थी सूचना
गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने यहां के अदगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक निर्माण स्थल पर छापा मारा. जांच के दौरान 8 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया. इन अवैध बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रही है. नासिक के पुलिस आयुक्त संदीप कार्णिक ने बताया कि 8 बांग्लादेशी नागरिकों को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया गया.
जरूर पढ़ें: JK News: सुरक्षा बलों को कामयाबी, बारामुला सर्च ऑपरेशन में हथियारों का जखीरा बरामद, आखिर क्या-क्या मिला?
यहां देखें- वीडियो
#WATCH पिछले हफ्ते में सूचना मिली थी कि एक कंस्ट्रक्शन साइट पर कुछ बांग्लादेशी नागरिक काम कर रहे हैं। नासिक पुलिस ने एक खुफिया अभियान चलाया। जांच में 8 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। इनके पास फर्जी भारतीय दस्तावेज़ भी मिले हैं। सभी को गिरफ़्तार करके पूछताछ की जा रही है: संदीप… pic.twitter.com/R5R6yCzM48
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2025
जरूर पढ़ें: Maharashtra News: डेटिंग ऐप के जरिए बिजनेसमैन से ठगे 33 लाख, 24 वर्षीय इंजीनियर अरेस्ट, ये है पूरा मामला
‘फेक डॉक्यूमेंट्स भी बरामद’
पुलिस आयुक्त संदीप कार्णिक ने आगे बताया, ‘पिछले हफ्ते सूचना मिली थी कि एक कंस्ट्रक्शन साइट पर कुछ बांग्लादेशी नागरिक काम कर रहे हैं. नासिक सिटी में सर्च ऑपरेशन चलाया और फिर जांच में आठ बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है. इनके पास फर्जी भारतीय डॉक्यूमेंट्स भी बरामद हुए हैं.’