JK News: सुरक्षा बलों को कामयाबी, बारामुला सर्च ऑपरेशन में हथियारों का जखीरा बरामद, आखिर क्या-क्या मिला?

JK News: बारामुला में आंगन पथरी में 5 फरवरी 2025 को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विशेष इनपुट के आधार पर ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

JK News: बारामुला में आंगन पथरी में 5 फरवरी 2025 को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विशेष इनपुट के आधार पर ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
JK News

बरामद हथियार Photograph: (X/@ChinarcorpsIA)

JK News: जम्मू-कश्मीर में आज यानी बुधवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षा बलों ने बारामुला के कई इलाको में सर्च ऑपरेशन चलाया है. सुरक्षा बलों की ओर ये तलाशी अभियान रामपुर और आंगन पथरी इलाके में चलाया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने मिलकर इस तलाशी अभियान को अंजाम दिया. इस सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को हथियारों का जखीरा मिला है. साथ ही युद्ध जैसे ठिकानों का भी भंडाफोड़ किया.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Indian Army ने ईस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर से मिटाई ‘अंग्रेजी छाप’, फोर्ट विलियम नहीं अब इस नाम से जाना जाएगा

चिनार कोर्प्स ने X पर दी जानकारी

भारतीय सेना की चिनार कोर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल (@ChinarcorpsIA) से ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी है. पोस्ट में लिखा गया कि बारामुला में आंगन पथरी में 5 फरवरी 2025 को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विशेष इनपुट के आधार पर ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया. तलाशी के दौरान एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया.’

जरूर पढ़ें: Assembly-Bye Poll: वोटिंग खत्म, मिल्कीपुर में 65.35 और इरोड में 64.02 फीसदी मतदान

जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: CDS अनिल चौहान से लेकर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने डाला वोट, क्या कुछ बोले ‘हाई प्रोफाइल’ वोटर्स

सुरक्षा बलों ने बरामद किए ये हथियार

चिनार कोर्प्स ने आगे बताया कि सर्च ऑपरेशन में बरामद हथियारों में तीन एके राइफल, 11 एके मैगजीन, नौ यूबीजीएल ग्रेनेड, दो हैंड ग्रेनेड शामिल हैं. पुलिस की ओर से आगे की जांच जारी है.’

जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए मतदान खत्म, किस विधानसभा सीट पर कितने फीसदी रही वोटिंग

indian-army J&K Police jk news in hindi J&k News Baramullah jammu and baramullah state News in Hindi JK News Today
      
Advertisment