/newsnation/media/media_files/2025/02/05/oZ5kQG4IDxzweNeSC9BG.jpg)
बरामद हथियार Photograph: (X/@ChinarcorpsIA)
JK News:जम्मू-कश्मीर में आज यानी बुधवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षा बलों ने बारामुला के कई इलाको में सर्च ऑपरेशन चलाया है. सुरक्षा बलों की ओर ये तलाशी अभियान रामपुर और आंगन पथरी इलाके में चलाया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने मिलकर इस तलाशी अभियान को अंजाम दिया. इस सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को हथियारों का जखीरा मिला है. साथ ही युद्ध जैसे ठिकानों का भी भंडाफोड़ किया.
जरूर पढ़ें: Indian Army ने ईस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर से मिटाई ‘अंग्रेजी छाप’, फोर्ट विलियम नहीं अब इस नाम से जाना जाएगा
चिनार कोर्प्स ने X पर दी जानकारी
भारतीय सेना की चिनार कोर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल (@ChinarcorpsIA) से ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी है. पोस्ट में लिखा गया कि बारामुला में आंगन पथरी में 5 फरवरी 2025 को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विशेष इनपुट के आधार पर ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया. तलाशी के दौरान एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया.’
जरूर पढ़ें: Assembly-Bye Poll: वोटिंग खत्म, मिल्कीपुर में 65.35 और इरोड में 64.02 फीसदी मतदान
OP ANGAN PATHRI, Baramulla
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) February 5, 2025
On 05 Feb 2025, based on specific input, a Joint Search Operation was launched by #IndianArmy, @JmuKmrPolice in Angan Pathri area of Rampur, Baramulla.
During the search, a hideout was busted along with recovery of three AK Rifles, 11 AK Magazines,… pic.twitter.com/pOX7jbP4sw
सुरक्षा बलों ने बरामद किए ये हथियार
चिनार कोर्प्स ने आगे बताया कि सर्च ऑपरेशन में बरामद हथियारों में तीन एके राइफल, 11 एके मैगजीन, नौ यूबीजीएल ग्रेनेड, दो हैंड ग्रेनेड शामिल हैं. पुलिस की ओर से आगे की जांच जारी है.’
जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए मतदान खत्म, किस विधानसभा सीट पर कितने फीसदी रही वोटिंग