JK News: जम्मू-कश्मीर में पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वाघे की हत्या को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने आज यानी बुधवार को कुपवाड़ा क्षेत्र के नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास तीतवाल में कैंडल मार्च निकाला. आज इस हत्याकांड को लेकर घाटी में सियासत भी गरमाई रही. जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष सत शर्मा, JK विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा और वरिष्ठ भाजपा नेता रवींद्र रैना ने पूर्व सैनिक वाघे के घर का दौरा किया. वहीं, महबूबा मुफ्ती की बेटी और पीडीपी नेता इल्तिजा ने इस हत्याकांड को लेकर सरकार पर सवाल दागे.
‘दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा’
बीजेपी नेता रवींद्र रैना ने पूर्व सैनिक वाघे के हत्याकांड को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, ‘मंजूर अहमद वाघे गरीबों के मसीहा थे और आतंकवादियों ने उन्हें निशाना बनाकर एक गंभीर अपराध किया है. वे मानवता और कश्मीर के दुश्मन हैं. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.’
जरूर पढ़ें: Indian Army ने ईस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर से मिटाई ‘अंग्रेजी छाप’, फोर्ट विलियम नहीं अब इस नाम से जाना जाएगा
सरकार पर दागे सवाल
वहीं, पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने पूर्व सैनिक वाघे के शोकाकुल परिवार के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की. आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा, ‘जांच भी शुरू की जानी चाहिए ताकि परिवार के अन्य सदस्यों को निशाना न बनाया जाए.’ इतना ही नहीं पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने सेना और सरकार पर भी सवाल दागे.
जरूर पढ़ें: Assembly-Bye Poll: वोटिंग खत्म, मिल्कीपुर में 65.35 और इरोड में 64.02 फीसदी मतदान
'राज्य सरकार चुप क्यों है?'
उन्होंने कहा, ‘कुलगाम ही नहीं बल्कि बडगाम और गंदेरबल में भी छोटे लड़कों को उठाया जा रहा है और मैं सरकार से पूछना चाहती हूं कि क्या वे सभी आतंकवादी हैं? वे हर किसी को संदेह की नजर से क्यों देख रहे हैं? यह गलत है. राज्य सरकार चुप क्यों है? पूरा माहौल क्यों खराब किया जा रहा है? राज्य के एक भी मंत्री ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है.’
जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए मतदान खत्म, किस विधानसभा सीट पर कितने फीसदी रही वोटिंग
पूर्व सैनिक पर आतंकी हमला
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें आतंकवादियों ने पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वाघे के परिवार को निशाना बनाया. हमले में पूर्व सैनिक वाघे और उनकी पत्नी मारे गए जबकि उनकी बेटी घायल हो गई. अभी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: CDS अनिल चौहान से लेकर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने डाला वोट, क्या कुछ बोले ‘हाई प्रोफाइल’ वोटर्स