/newsnation/media/media_files/2025/02/05/wTunxOkQSPFO2PasuMvv.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी Photograph: (X/@ANI/Police)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के नवी मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस ने डेटिंग ऐप के जरिए ठगी के एक मामले में आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी की पहचान 24 वर्षीय संजय कैलाशचंद मीणा के रूप में सामने आई है. वह इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है. पुलिस ने उसे उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आरोपी संजय ने डेटिंग ऐप के जरिए से प्यार का नाटक कर एक बिजनेसमैन से 33 लाख से अधिक रूप ठग लिए. पुलिस ने आरोपी का एक वीडियो भी जारी किया है.
जरूर पढ़ें: JK News: सुरक्षा बलों को कामयाबी, बारामुला सर्च ऑपरेशन में हथियारों का जखीरा बरामद, आखिर क्या-क्या मिला?
राजस्थान का रहने वाला है आरोपी
एक रिपोर्ट के अनुसार, यह पूरा मामला 30 मार्च 2023 से 30 जून 2024 के बीच का है. शिकायकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उससे डेटिंग ऐप और फिर व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया. आरोपी ने उसे प्यार के जाल में फंसाया और फिर 33 लाख 37 हजार 70 रुपये ठग लिए.
जरूर पढ़ें: Assembly-Bye Poll: वोटिंग खत्म, मिल्कीपुर में 65.35 और इरोड में 64.02 फीसदी मतदान
#WATCH | Navi Mumbai, Maharashtra: Police arrested a person for duping a youth on a dating app and looted Rs 33 lakh
— ANI (@ANI) February 5, 2025
(Source: Police) pic.twitter.com/buAznKB4ks
मामले में शुरुआत में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने लंबी जांच के बाद आखिरकार आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. मामले में पकड़ा गया आरोपी संजय कैलाशचंद मीणी मूल रूप से राजस्थान के बुकना का रहने वाला है और फिलहाल बेरोजगार है.
जरूर पढ़ें: Indian Army ने ईस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर से मिटाई ‘अंग्रेजी छाप’, फोर्ट विलियम नहीं अब इस नाम से जाना जाएगा
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
आरोपी संजय को पकड़ने के लिए पुलिस ने काफी मेहनत की. पुलिस ने जांच के दौरान उन मोबाइल नंबरों और बैंक अकाउंट्स की जांच की, जिनके जरिए से शिकायतकर्ता को निशाना बनाया गया था. इस बीच, पुलिस को आरोपी संजय को लेकर एक अहम सुराग मिला और फिर पुलिस ने उसे देहारादून से अरेस्ट कर लिया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us