RBI MPC Meeting: क्या है रेपो रेट, RBI 7 फरवरी को करेगी अहम ऐलान, जानिए- आपकी EMI से क्या है इसका कनेक्शन?

RBI MPC Meeting: आईबीआई 7 फरवरी को रेपो रेट पर अहम ऐलान कर सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि रेपो क्या होती है और इसका आपके लोन की ईएमआई से क्या कनेक्शन होता है.

RBI MPC Meeting: आईबीआई 7 फरवरी को रेपो रेट पर अहम ऐलान कर सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि रेपो क्या होती है और इसका आपके लोन की ईएमआई से क्या कनेक्शन होता है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
RBI MPC Meeting

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा Photograph: (X/@ddnews_jammu)

RBI MPC Meeting: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की तीन दिवसीय बैठक 7 फरवरी को खत्म हो रही है. आरबीआई इसी दिन रेपो रेट को लेकर अहम ऐलान कर सकती है. ऐसे कायस लगाए जा रहे हैं कि आरबीआई इस बार रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि रेपो रेट क्या होती है और इसका आपके लोन की ईएमआई से क्या कनेक्शन होता है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: हाथ-पैर बांधकर वापस भेजे गए भारतीय नागरिकों पर अमेरिका का बयान- 'जो अवैध तरीके से घुसेगा, वापस भेजा जाएगा'

क्या होती है रेपो रेट 

एक रिपोर्ट के अनुसार, रेपो रेट वह ब्याज दर होती है, जिस पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) देश के अन्य बैंकों को कर्ज देता है. जब रेपो रेट में बढ़ोतरी होती है, तो बैंकों को महंगी दर पर कर्ज मिलता है.

वहीं, रेपो रेट में कटौती होने पर बैंकों को सस्ती दर पर RBI से लोन मिल पाता है. बता दें कि फरवरी 2023 से रेपो रेट 6.5 फीसदी पर कायम है. तब से लेकर अबतक आईबीआई ने उसमें कोई बदलाव नहीं किया है.

जरूर पढ़ें: राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी का जवाब, बोले- सबका साथ, सबका विकास कांग्रेस के रोडमैप में नहीं

जरूर पढ़ें: Rajasthan के जयपुर में भीषण सड़क हादसा, टायर फटने के बाद बस से टकराई कार, महाकुंभ जा रहे 8 लोगों की मौत

रेपो रेट का EMI कनेक्शन

रेपो रेट की परिभाषा से समझा जा सकता है कि इसका आपके लोन की ईएमआई से सीधा कनेक्शन होता है. रेपो रेट में बदलाव से लोन की ईएमआई पर असर पड़ता है यानी EMI घटती या फिर बढ़ती है. रेपो रेट से पर्सनल लोन, ऑटो लोन और होम लोन समेत अन्य सभी बैंकिंग लोन जुड़े हुए होते हैं. 

जरूर पढ़ें: Tamil Nadu News: पटाखा फैक्ट्री में भीषण हादसा, धमाकों से गूंजा पूरा इलाका, एक शख्स की मौत और 7 घायल

जब रेपो रेट घटती है तो बैंकों को सस्ती दर पर RBI से लोन मिल पाता है. नतीजतन, बैंक ग्राहकों को लुभाने के लिए उनको कम दर पर लोन ऑफर करती हैं, जिससे उन पर ईएमआई का बोझ कम पड़ता है.

वहीं, अगर रेपो रेट बढ़ती है, तो बैंकों को RBI से महंगी दरों पर कर्ज मिल पाएगा. परिणामस्वरूप, बैंक ग्राहकों को महंगी दर पर लोन देते हैं, जिससे उनको अधिक ईएमआई भरनी पड़ती है. 

जरूर पढ़ें: Maharashtra: नासिक में 8 अवैध बांग्लादेशी प्रवासी अरेस्ट, कंस्ट्रक्शन साइट पर कर रहे थे काम

Reserve Bank Of India India News in Hindi RBI RBI MPC meeting national hindi news RBI Cut Rapo Rate RBI New Governor Sanjay Malhotra Latest India news in Hindi
      
Advertisment