/newsnation/media/media_files/2025/10/05/banke-bihari-special-dress-for-sharad-purnima-2025-10-05-12-56-15.jpg)
Sharad Purnima: भगवान श्रीकृष्ण ने शरद पूर्णिमा पर ब्रज में गोपियों के साथ महारास किया था. भगवान की मुरली की मधुर धुन ने सिर्फ गोपियों को बल्कि भूलोक के समस्त जीव और देवलोक में भगवान भी महारास के दर्शन करने के लिए उतावले हो गए थे. छह अक्टूबर को बांके बिहारी मंदिर में शरदोत्सव मनाया जाएगा.
महारास में भगवान ने जिस पोशाक में मुरली बजाई थी, ठीक उसी भेष में बांके बिहारी आज भी अपने भक्तों को दर्शन देते हैं. शरद पूर्णिमा पर बांके बिहारी श्वेत धवल पोशाक, स्वर्ण रजत शृंगार करके मुरली बजाते हुए भक्तों को दर्शन देंगे. शरद पूर्णिमा पर मंदिर में बड़ी संख्या में लोग आएंगे. बांके बिहारी इस दिन महारास की मुद्रा में भक्तों को मुरली बजाते हुए दर्शन देंगे.
उत्तर प्रदेश की ये खबर भी पढ़ें- UP News: यूपी में मां-बेटे सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, पिता की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे थे हरिद्वार
Sharad Purnima: मथुरा-वृंदावन मंदिर के अन्य मंदिरों में भी श्वेत वस्त्रों में दर्शन देंगे ठाकुर जी
मंदिर के आचार्य गोपी गोस्वामी ने कहा कि शरदोत्सव पर ठाकुरजी श्वेतांबर में चंद्रमा की धवल चांदनी में भक्तों को दर्शन देंगे. इसके अलावा, सोमवार को शरद पूर्णिमा पर ठाकुर राधावल्लभ, राधाश्यामसुंदर, ठाकुर राधादामोदर, गोपीनाथ, गोविंददेव, गोकुलानंद और मदनमोहन सहित सभी मंदिरों में ठाकुरजी शाम को चंद्रमा की धवल चांदनी में श्वेत धवल वस्त्र धारण करेंगे और मुरली बजाते हुए भक्तों को दर्शन देंगे.
उत्तर प्रदेश की ये खबर भी पढ़ें- UP News: 'जहन्नुम जाने का मन है तो ही गजवा-ए-हिंद के नाम पर अरजाकता फैलाने की कोशिश करें', Bareilly Violence के बाद बोले सीएम योगी
Sharad Purnima: चांदनी रोशनी में होंगे ठाकुरजी के दर्शन
छह अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर द्वारकाधीश मंदिर में भी ठाकुर जी विशेष दर्शन देंगे. मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि शाम साढ़े छह बजे से शाम साढ़े सात बजे तक दर्शन होंगे. ठाकुरजी चांदनी रोशनी में मंदिर में विराजमान होंगे और भक्तों को दर्शन देंगे. कहा जा रहा है कि ठाकुर जी बाहर आकर भी दर्शन देंगे.
उत्तर प्रदेश की ये खबर भी पढ़ें- UP Tourism: पिछले आठ महीने में 14 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे काशी, दीपावली-देव दिवाली और बढ़ेगा आकंड़ा
उत्तर प्रदेश की ये खबर भी पढ़ें- Ram Mandir: राम मंदिर में बनेगी 30 फीट की दीवार, सुरक्षाकवच का करेगी काम; जानें अब तक निर्माण में कितने करोड़ खर्च हुए