Ram Mandir: राम मंदिर में बनेगी 30 फीट की दीवार, सुरक्षाकवच का करेगी काम; जानें अब तक निर्माण में कितने करोड़ खर्च हुए

Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में एक 30 फीट की दीवार तैयार की जाएगी. मंदिर में 7डी तकनीक का इस्तेमाल करके एक स्रंगाहालय बनाया जा रहा है. जानें मंदिर से जुड़े ताजा अपडेट.

Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में एक 30 फीट की दीवार तैयार की जाएगी. मंदिर में 7डी तकनीक का इस्तेमाल करके एक स्रंगाहालय बनाया जा रहा है. जानें मंदिर से जुड़े ताजा अपडेट.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Ayodhya Ram Mandir New Facilities in Hindi

Ram Mandir (X@ShriRamTeerth)

Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में साढ़े तीन किलोमीटर लंबी बाउंड्री वॉल बनाई जा रही है. सोमवार को जमीन की टेस्टिंग के बाद पाइलिंग शुरू हो गई है. दीवार बनाने के लिए 500 से अधिक पिलर डाले जाएंगे और 14 पीट दीवार बनाई जाएगी. उम्मीद है कि एक साल में ये दीवार बनकर तैयार हो जाएगी. 

बाउंड्री वॉल की खासियत

Advertisment

खास बात है कि ये दीवार सिर्फ एक बाऊंड्री मात्र नहीं होगी, ये एक सुरक्षा कवच होगा. बाउंड्री वॉल में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे. 24 से अधिक वॉच टॉवर और सेंसर लगाए जाएंगे. दीवार कुल 30 फीट की बनेगी, जिमें 10 फीट जमीन के अंदर तो 20 फीट जमीन के ऊपर होगाी. इसमें गश्त करने वाली टीम के लिए 20 फीट चौड़ी सड़क भी बनाई जा रही है. 

ये खबर भी पढ़ें- Ram Darbar: राम मंदिर से सामने आई राम दरबार की पहली तस्वीर, भगवान राम की मनमोहक प्रतिमा का करिए दर्शन

मंदिर में 7डी तकनीक का इस्तेमाल होगा

मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर आंदोलन से जुड़े एतिहासिक दस्तावेजों, घटनाओं और आंदोलनकारियों की भूमिका को दिखाने के लिए आधुनिक संग्रहालय तैयार किया जाएगा. संग्राहलय में 7डी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. खास बात है कि 7डी का इस्तेमाल अब तक भारत में नहीं हुआ है. इस तकनीक की मदद से भगवान हनुमान और अयोध्या के वैभवशाली इतिहास का अनुभव कर सकते हैं. राज्य सरकार अयोध्या को इंटरनेशनल लेवल का पर्यटन केंद्र बनाने की दिशा में काम कर रही है. 

राम मंदिर में लग रही तीन लिफ्टें, बुजुर्ग-दिव्यांग लोगों को मिलेगी सुविधा

राम मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए तीन लिफ्टें लगाई जा रही है. इनमें से एक लिफ्ट वीवीआईपी श्रद्धालुओं के लिए है. बाकी दो लिफ्टें दिव्यांग और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए हैं. ये लिफ्टें सप्ताह भर में तैयार हो जाएंगी. प्रत्येक लिफ्ट में 24 श्रद्धालुओं की क्षमता होगी.

ये खबर भी पढ़ें- Pakistan Ram Mandir: पाकिस्तान में बन रहा भव्य राम मंदिर, मुख्य पुजारी भारत से गंगाजल लेकर आए

मंदिर निर्माण में अब तक खर्च हुए 1400 करोड़

नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर के निर्माण में अब तक करीब 1400 करोड़ रुपए खर्च हो गए हैं. 1100 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है.

ये खबर भी पढ़ें- Ram Mandir: राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, कई जिलों के कलेक्टरों को भेजा गया ईमेल

Ayodhya ram-mandir
Advertisment