/newsnation/media/media_files/2025/04/15/HeseQuVld2jFEclbIcHp.jpg)
Ram Mandir
भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर को उड़ाने की धमकी मिली है. राम मंदिर ट्रस्ट सहित कई जिलों के कलेक्टरों को धमकी भरा मेल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, राम मंदिर ट्रस्ट के मेल पर सोमवार रात मेल आया था. मेल में लिखा था- बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा. मेल मिलते ही मंदिर ने अयोध्या के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. अब मामला साइबर सेल के पास है. उन्होंने इसकी जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir Security Breach: राम मंदिर की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, जानें क्या है पूरा मामला
इन जिलों के कलेक्टरों को आया मेल
धमकी भरा मेल पहुंचने के बाद व्यापक रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. अयोध्या के साथ-साथ बाराबंकी, अलीगढ़ और चंदौली सहित कई जिलों के कलेक्टरों को धमकी भरा मेल आया है. अंदेशा है कि ये मेल तमिलनाडु से आया है. इन सभी ई-मेल्स की जांच साइबर टीम कर रही है.
ये भी पढ़ें- Ayodhya: 10.30 की बजाए 19 घंटे तक खुल रहा राम मंदिर, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण बिगड़ी दिनचर्या