Ayodhya Ram Mandir Security Breach: राम मंदिर की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, जानें क्या है पूरा मामला

Ayodhya Ram Mandir Security Breach: अयोध्या के राम मंदिर की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. हालांकि, समय रहते सुरक्षाबलों ने हालात पर काबू पा लिया. आप भी जानिए क्या है पूरा मामला

Ayodhya Ram Mandir Security Breach: अयोध्या के राम मंदिर की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. हालांकि, समय रहते सुरक्षाबलों ने हालात पर काबू पा लिया. आप भी जानिए क्या है पूरा मामला

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Ayodhya Ram Mandir Security Breach

Ayodhya Ram Mandir Security Breach

Ayodhya Ram Mandir Security Breach: अयोध्या के विश्व प्रसिद्ध राम मंदिर की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. यहां एक आदमी चश्मे में कैमरा लगाकर मंदिर के अंदर की फोटोग्राफी कर रहा था. पुलिस कर्मियों ने उसे फोटो खींचते हुए पकड़ लिया है. पुलिस और खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं. सुरक्षा अधिकारियों ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

Advertisment

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Pakistan: : छह साल बाद पाकिस्तान ने कुबूला- भारत ने घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की, मिमियाते पड़ोसी देश की अक्ल आई ठिकाने; देखें VIDEO

Ayodhya Ram Mandir Security Breach: क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, सोमवार को एक व्यक्ति रामलला के दर्शन करने अयोध्या गया था. उसने कैमरों वाला चश्मा लगाया हुआ था. खास बात है कि उसने मंदिर परिसर के सभी चेक प्वाइंट्स भी क्रॉस कर लिया था लेकिन मुस्तैद सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ नहीं पाए. अंदर जाकर वह फोटो खींचने लगा. सुरक्षाकर्मियों ने फोटो खींचते हुए उसे पकड़ लिया और खूफिया एजेंसियों को सौंप दिया. खास बात है कि उस व्यक्ति ने जो चश्मा लगाया था, उसके दोनों किनारों पर कैमरे लगे थे, जिसकी मदद से वह आसानी से फोटो खींच सकता था. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या तो सेकेंडरी प्लान था, पहला…, पुलिस ने चार्जशीट में किए हैरान करने वाले खुलासे

Ayodhya Ram Mandir Security Breach: बहुत सख्त है राम मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था  

खास बात है कि अयोध्या के राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के हाथों में है. एसएसएफ में पीएसी और उत्तर प्रदेश पुलिस के चुनिंदा अधिकारी और जवान शामिल है. इन्हें स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है, जिसके बाद उन्हें राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. इससे पहले रामलला की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सीआरपीएफ की छह बटालियन और पीएसी की 12 कंपनियों के जिम्मे थी. स्पेशल फोर्स के गठन के वक्त ही उद्देश्य और जिम्मेदारी तय कर दी गई थी. हालांकि, अब एसएसएफ को अयोध्या में रामलला की सुरक्षा के साथ-साथ प्रदेश के संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें-SBI FD Scheme: तीन साल के निवेश पर एसबीआई देगा 6.90 लाख रुपये से अधिक, आज ही उठाएं खास स्कीम का फायदा

Ayodhya Ram Mandir ram-mandir ayodhya ram mandir news Ayodhya ram mandir photo Ayodhya Ram Mandir Opening
Advertisment