Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या तो सेकेंडरी प्लान था, पहला…, पुलिस ने चार्जशीट में किए हैरान करने वाले खुलासे

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है. चार्जशीट में कई सारे खुलासे हुए हैं. जिन्हें सुनकर आप दंग रह जाएंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Police File Chargesheet regarding Baba Siddique Murder Read all Claims

Baba Siddique Murder

Baba Siddique Murder: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर ली है. चार्जशीट सोमवार को दाखिल की गई है. चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस का दावा है कि बिश्नोई गैंग का मेन टार्गेट सलमान खान थे. सिद्दीकी की हत्या को दूसरा ऑप्शन था. क्योंकि सलमान खान की जबरदस्त सुरक्षा के कारण गैंग का प्लान रद्द हो गया था. 

Advertisment

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दकी की हत्या की वजह

बाबा सिद्दीकी की हत्या का कारण सलमान खान से उनकी दोस्ती, मोस्टवॉस्टेंड दाऊद इब्राहिम से उनकी कथित नजदीकियां, मुंबई सहित पूरे देश में बिश्नोई गैंग का वर्चस्व दिखाना और अनुज थापन की कथित हत्या है. थापन सलमान के घर हुई फायरिंग का आरोपी था. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था. पुलिस का कहना है कि थापन ने हिरासत में आत्महत्या की तो वहीं गैंग का कहना है कि थापन की हत्या की गई है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- SBI FD Scheme: तीन साल के निवेश पर एसबीआई देगा 6.90 लाख रुपये से अधिक, आज ही उठाएं खास स्कीम का फायदा

Baba Siddique Murder: तीन फरार आरोपियों के भी नाम

मामले में मुंबई पुलिस ने 4590 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. चार्जशीट में 26 आरोपियों और तीन फरार आरोपियों के नाम हैं. फरार आरोपियों में शुभम लोनकर, अनमोल बिश्नोई और मोहम्मद यासीन अख्तर उर्फ सिकंदर है. हत्या की वजह के पीछे पुलिस ने शुभम के फेसबुक पोस्ट को आधार बनाया. पुलिस ने चार्जशीट में 210 लोगों के बयान भी शामिल किए हैं. शुभम ने फेसबुक पर एक पोस्ट करके कहा था कि सलमान खान, हम कभी भी युद्ध नहीं चाह रहे थे. लेकिन आपने हमारे भाई को नुकसान पहुंचाया है. हम आपको जरुर जवाब देंगे. हमने आप पर पहले हमला नहीं किया था.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- PM Awas Yojana के लिए शुरू हो गए रजिस्ट्रेशन, खुद के घर का सपना पूरा करने के लिए ऐसे करना होगा आवेदन

Baba Siddique Murder: लॉरेंस के हत्या में शामिल होने के कोई सबूत नहीं 

चार्जशीट में पुलिस ने कहा कि अनमोल बिश्नोई ने अपनी गैंग का नाम करने और दबदबा स्थापित करने के इरादे से सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं. पुलिस को लॉरेंस के इसमें शामिल होने का कोई भी सबूत नहीं मिला है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- लाडली बहना-माझी लाड़की जैसी योजनाओं के लिए सरकार के पास यहां से आता है फंड, आज जान लीजिए जवाब

Baba Siddique Murder baba siddique accused Baba Siddique Death Baba Siddique Murder Update Baba Siddique baba siddique murder case
      
Advertisment