Pakistan Ram Mandir: पाकिस्तान में बन रहा भव्य राम मंदिर, मुख्य पुजारी भारत से गंगाजल लेकर आए

Pakistan Ram Mandir: पाकिस्तान के थारपारकर में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. पाकिस्तान का हिंदू समुदाय मंदिर के निर्माण के लिए हर प्रकार से मदद कर रहा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistan Ram Mandir Construction started in Tharparkar of Pakistan

Pakistan Ram Mandir (social media)

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है. दुनिया भर के श्रद्धालु राम मंदिर आ रहे हैं. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू भी अपने अराध्य प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए उनकी जन्मस्थली अयोध्या आना चाहते हैं. हालांकि, पाकिस्तान और भारत के मुश्किल रिश्तों के कारण ऐसा हो पाना आसान नहीं है. इसी कमी को दूर करने के लिए पाकिस्तान के हिंदू समुदाय ने एक खास योजना बनाई है. वे पाकिस्तान में भव्य और सुंदर राम मंदिर बना रहे हैं. 

Advertisment

जनआस्था और श्रद्दा से बन रहा है मंदिर

ये मंदिर पाकिस्तान के थारपारकर जिले में बस मेघवाल बाड़ा गांव में बनाया जा रहा है. खास बात है कि ये मंदिर किसी भी सरकारी योजना का हिस्सा नहीं है और न ही इसे राजनीतिक दलों का समर्थन है. ये सिर्फ और सिर्फ जन आस्था और श्रद्धा से बन रहा है. मंदिर के पूजारी थारूराम की इसमें सबसे अहम भूमिका है.

300 पाकिस्तानियों ने द्वारकाधीश मंदिर में की पूजा-अर्चना, भारत आने पर जताई खुशी, लगाए जयकारे; VIDEO

भारत से गंगाजल लेकर आए 

थारपारकर में मंदिर बन रहा है, ये जानकारी एक पाकिस्तानी यूट्यूबर की मदद से मिली है. वह एक ब्लॉगर है. ब्लॉगर से मंदिर के पुजारी ने बात की. उन्होंने बताया कि भारत गए थे. भारत से वे गंगाजल लेकर आए हैं. उनका कहना है कि मैंने गंगा माता से कुछ नहीं मांगा. मैंने उनसे बस एक राम मंदिर मांगा था. उन्होंने कहा कि मुझे धन-दौलत बिल्कुल नहीं चाहिए सिर्फ राम जी का एक मंदिर चाहिए. 

Saudi VISA Ban: हज तक भारत-पाकिस्तान सहित 14 देशों पर सऊदी अरब ने लगाया वीजा बैन, उमराह पर भी लगेगी रोक

पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों से आ रही है मदद

राम मंदिर बननेे की शुरुआत छह माह पहले हुई थी. मुख्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है. सिर्फ मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा बाकी है. हालांकि, अभी मंदिर परिसर में सत्संग मंच और बाउंड्री वॉल सहित अन्य सुविधाओं को डेवलप किया जा रहा है. पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों से लोगों को मदद भेजी जा रही है. पाकिस्तानी हिंदू मंदिर के लिए तन-मन-धन हर प्रकार से सेवा कर रहे हैं. मंदिर हिंदू समुदाय की एकता की पहचान बन गया है.  

Pakistan: आतंक का सरगना पाकिस्तान खुद आतंकी हमलों से परेशान, संयुक्त राष्ट्र में दुनिया के सामने रोया

pakistan ram-mandir
      
Advertisment