Saudi VISA Ban: हज तक भारत-पाकिस्तान सहित 14 देशों पर सऊदी अरब ने लगाया वीजा बैन, उमराह पर भी लगेगी रोक

Saudi VISA Ban: सऊदी अरब ने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित 14 देशों पर अस्थाई वीजा बैन लगाया है. वीजा हज तक लागू रहेगा. जानिए वजह…

Saudi VISA Ban: सऊदी अरब ने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित 14 देशों पर अस्थाई वीजा बैन लगाया है. वीजा हज तक लागू रहेगा. जानिए वजह…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Saudi Arabia Bans VISA till Hajj Yatra for 14 countries including India and Pakistan

saudi arabia crown prince

Saudi VISA Ban: सऊदी अरब ने भारत-पाकिस्तान सहित दुनिया भर के कुल 14 देशों के वीजा पर अस्थाई बैन लगा दिया है. खास बात है ये अस्थाई बैन उमराह वीजा पर भी लागू हो गया है. बता दें, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ये फैसला लिया है. ये बैन सरकार ने बिना रजिस्ट्रेशन के दूसरे देशों के लोगों के हज में शामिल होने से रोकने के लिए लगाया है. हालांकि ये अस्थायी बैन जून के मध्य तक लागू रहेगा. यानी इस साल हज के पूरा होने तक रोक जारी रहेगी. वीजा प्रोग्राम हज के बाद दोबारा सामान्य हो जाएंगे. 

Advertisment

13 अप्रैल तक मिल सकता है उमराह वीजा

सऊदी अरब के अधिकारियों ने कहा कि उमराह के लिए विदेशी 13 अप्रैल तक ही आ सकते हैं. 13 अप्रैल के बाद उमराह वीजा को रोक दिया जाएगा. 

सऊदी सरकार ने क्यों किया ऐसा फैसला

अब एक सवाल दिमाग में आता है कि आखिर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ऐसा फैसला क्यों लिया है. इस फैसले की वजह पिछले साल हज के दौरान हजारों लोगों की मौत है. पिछले साल हज के दौरान भारी भीड़ के कारण 1000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. मरने वाले लोगों में सबसे अधिक संख्या अनरजिस्टर्ड हज यात्रियों की थी. इस वजह से सऊदी सरकार ने हज से पहले अस्थायी वीजा बैन लगाने का फैसला किया है, जिससे बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्री सऊदी में न आ सकें.

ये भी पढ़ें- Bakrid: बकरीद पर जानवरों की कुर्बानी न करने की अपील, हज से पहले मोरक्को किंग ने क्यों कही ऐसी बात

सऊदी अरब के वीजा बैन वाले में कौन-कौन से देश शामिल?

सऊदी के क्राउन प्रिंस ने हज के दौरान चीजों को व्यवस्थित रखने के लिए 14 देशों के वीजा नियमों में बदलाव किया है. इन 14 देशों में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, इराक, अल्जीरिया, इथियोपिया, यमन, मिस्र,नाइजीरिया, जॉर्डन, सूडान और ट्यूनीशिया शामिल है. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने फैसले के समर्थन में कहा कि ये वीजा बैन अस्थायी है. ये यात्रा नियम को आसान बनाने के लिए किया गया है. इससे हज के वक्त यात्रियों की सुरक्षा बेहतर होगी. यात्रा भी इससे आरामदायक होगी.

Saudi Arabia Hajj Yatra Umrah
      
Advertisment