/newsnation/media/media_files/2025/09/28/up-cm-yogi-reacts-on-bareilly-violence-2025-09-28-13-32-37.jpg)
CM Yogi (X@myogiadityanath)
उत्तर प्रदेश में उपद्रव करने वालों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीधे तरीके से जवाब दे दिया है. सीएम योगी का कहना है कि गजवा-ए-हिंद भारत की धरती पर नहीं चलेगा. जो भी इसे करेगा, उसका टिकट कटवा देंगे. सीएम योगी ने कहा कि भड़काने वाले लोगों को ये नहीं पता कि उनकी जिंदगी तो बर्बाद ही है, वे छोटे बच्चों की जिंदगी भी बर्बाद कर रहे हैं.
बलरामपुर के दौरे पर सीएम योगी
दरअसल, सीएम योगी रविवार को बलरामपुर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने मां पाटेश्वरी के दर्शन किए. उन्होंने बच्चों को चॉकलेट्स बांटी. मंदिर की गऊशाला में गायों को चारा और गुड़ खिलाया. यहां उन्होंने एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया.
प्रदेश सरकार अराजकता बर्दाश्त नहीं करेगी
कार्यक्रम संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अगर किसी ने भी त्योहारों में उपद्रव करने की कोशिश की तो उन्हें ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी आने वाली पुश्ते इसे याद रखेंगी. सीएम ने कहा कि जिन्हें लगता है कि अराजकता उनका अधिकार है तो उन्हें अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए. ऐसे लोगों को प्रदेश सरकार कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी.
लव-जिहाद, धर्मांतरण और गो-तस्करी जैसी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के प्रति हमें सतर्क रहना होगा,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 28, 2025
अगर कहीं कोई भूल से भी इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त है, उसकी सूचना ससमय पुलिस और प्रशासन को उपलब्ध करवाइए,
उपचार की व्यवस्था हम स्वयं कर लेंगे... pic.twitter.com/wLTyTcChgD
गजवा-ए-हिन्द की कल्पना करके देखें...
कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि गजवा-ए-हिंद भारत की धरती पर नहीं होगा. इसकी कल्पना करना भी उन्हें जहन्नुम भिजवाने का रास्ता होगा. अगर किसी को जहन्नुम जाना है तो ही गजवा-ए-हिंद के नाम पर अराजकता फैलाने का प्रयास करे. सीएम ने कहा कि जो भी कोई पर्दे के पीछे से इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल है, वो कान खोलकर सुन लें कि देर-सबेर उनका भी हाल छांगुर की तरह हो जाएगा.
#WATCH | बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कुछ लोग भारत में रहते हैं, लेकिन गजवा-ए-हिंद का नारा देकर भारत के अंदर देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। गजवा-ए-हिंद भारत की धरती पर नहीं होगा, भारत की धरती महापुरुषों की भूमि है, यह देश के लिए अपने… pic.twitter.com/F3E8hkPglY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2025