UP News: यूपी में मां-बेटे सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, पिता की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे थे हरिद्वार

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक कार किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर है.

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक कार किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Police file 1

File Photo (ANI)

UP News: उत्तर प्रदेश में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार हाइवे किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. कार में सात लोग सवार थे, जिसमें से छह लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. वहीं, सातवें व्यक्ति की हालत गंभीर है. घटना मुजफ्फरनगर जिले की है. 

Advertisment

अब जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, हरियाणा के महेंद्र जुनेजा की तीन दिन पहले कैंसर से मौत हो गई थी. उनकी अस्थियों को ही गंगा में विसर्जित करने के लिए ये लोग अर्टिगा कार से हरिद्वार जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया और महेंद्र की पत्नी, बेटे, दो बहनें, जीजा और ड्राइवर की मौत हो गई. सभी करनाल के फरीदपुर के रहने वाले थे. 

ये भी पढ़ें- UP News: यूपी में एक ही दुपट्टे से लटककर पति-पत्नी ने कर लिया सुसाइड, 77 दिन पहले ही हुआ था निकाह

जानकारी के अनुसार, बुधवार तड़के सुबह साढ़े पांच बजे हादसा हुआ है. हादसा इतना खतरनाक था कि 14 फीट की अर्टिगा महज आठ फीट की ही बची. हादसे के बाद उसमें चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने जैसे-तैसे करके कार सवार लोगों को बाहर निकाला. पुलिस ने जिंदा बचे व्यक्ति को अस्पताल भेजा, उसकी हालत गंभीर है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 

ये भी पढ़ें- UP News: प्यार में मुस्लिम से हिंदू बनीं दो लड़कियां, सनातनी रीति-रिवाज से की शादी

हादसे में इन लोगों की मौत

मृतकों की पहचान हो गई है. मृतकों में मोनिका, पत्नी (40), पीयूष, बेटा (19), राजेंद्र (जीजा), अंजू और मोहिनी (बहनें), शिवा (ड्राइवर) शामिल हैं. वहीं, जीजा हार्दिक गंभीर रूप से घायल हैं. 

ये भी पढ़ें- UP News: ‘अल्लाह के अलावा, कोई और इबादत के लायक नहीं’, श्रीकृष्ण प्रतिमा के साथ सेल्फी लेकर पुलिस जवान ने लगाया स्टेटस, लाइनहाजिर

प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया

घटनास्थल के बगल में एक ढाबा है. ढाबे के मालिक राजेश कुमार ने हादसा अपनी आंखों से देखा. राजेश ने बताया कि कार बहुत रफ्तार में थी. वह हाईवे के किनारे नीचे खड़े ट्रक से जा टकराई. कार पूरी तरह से चिपक गई है. 

ये भी पढ़ें- UP Crime News: अमेठी में पत्नी ने नशे में काट दिया पति का निजी पार्ट, इसके बाद हो गई फरार

UP News
Advertisment