/newsnation/media/media_files/2025/08/19/up-police-suspends-sohel-khan-for-objectionable-status-2025-08-19-11-00-12.png)
Viral Photo
UP News: गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाने में तैनात सिपाही सोहेल खान को लाइन हाजिर कर दिया है. खान ने कवि नगर स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर एक सेल्फी ली थी, सेल्फी को उन्होंने स्टेटस पर लगाया और एक आपत्तिजनक ऑडियो लगाया. स्टेटस में फोटो के साथ लगाए गए ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि अल्लाह के अलावा कोई भी इबादत के लायक नहीं है.
ये खबर भी पढ़ें- Religion Conversion Case: आगरा धर्मांतरण केस में अब्दुल रहमान गिरफ्तार, लोग बुलाते थे रहमान चाचा; 1990 तक हिंदू था आरोपी
UP News: 2022 बैच का सिपाही है खान
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वीडियो वायरल होते ही डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने सोहेल खान को लाइन हाजिर कर दिया है. खान 2022 बैच का सिपाही है और मधुबन बापूधाम थाने में पदस्थ था. ये उसकी पहली तैनाती थी. लोगों ने रविवार शाम को लोगों ने उसका व्हाट्सएप स्टेटस देखा और स्टेटस का वीडियो बना लिया.
ये खबर भी पढ़ें- ‘बहन भगवान के नाम से चिढ़ने लगी थी’, छांगुर बाबा के इस चेले पर हिंदू लड़कियों को पहले प्रेम जाल में फंसाने और लव जिहाद करने का आरोप
UP News: पहले मंदिर में खड़े होकर ली सेल्फी फिर...
वीडियो में दिख रहा है कि सिपाही ने मंदिर में खड़े होकर सेल्फी ली है. सेल्फी के बैकग्राउंड में लगे ऑडियो से आवाज आ रही है कि तमाम तारीफें अल्लाह के लिए है. अल्लाह के सिवा कोई भी इबादत के लायक नहीं है. वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस इन्फोर्मेशन व उत्तर प्रदेश पुलिस संबंधित सूचना का वाट्सएप ग्रुप नजर आ रहा है.
ये खबर भी पढ़ें- Chhangur Baba: पुलिस अधिकारियों ने भी दिया छांगुर का साथ, अब इन चार अधिकारियों पर गिरेगी गाज
UP News: मामले की जांच के लिए समिति का गठन
स्टेटस में सिपाही बिना वर्दी के दिखाई दे रहा है. वह सिविल ड्रेस में है. मंदिर की भक्तों की संख्या बड़ी तादाद में है. फोटो में पीछे भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा दिखाई दे रही है. पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. मामले की जांच के लिए समिति का गठन कर दिया गया है.
ये खबर भी पढ़ें- UP News: यूपी के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले व्यक्ति बने योगी आदित्यनाथ, इतने दिनों का कार्यकाल पूरा किया