UP News: प्यार में मुस्लिम से हिंदू बनीं दो लड़कियां, सनातनी रीति-रिवाज से की शादी

UP News: उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. यहां दो मुस्लिमों ने अपने प्यार के लिए मुस्लिम धर्म का त्याग कर दिया और हिंदू धर्म अपना लिया.

UP News: उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. यहां दो मुस्लिमों ने अपने प्यार के लिए मुस्लिम धर्म का त्याग कर दिया और हिंदू धर्म अपना लिया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
UP Lakhimpur Khiri Muslim Girl become Hindu for love

UP News

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो मुस्लिम बहनों ने हिंदू धर्म अपना लिया, वह भी सिर्फ प्यार के लिए. दोनों मुस्लिम बहनों ने हिंदू लड़कों के साथ मंदिर में पूरे रीति-रिवाज से शादी की. रामप्रवेश और सर्वेश के साथ शादी करने के लिए जास्मीन चांदनी बन गई और रुखसाना रूबी. इन लोगों के बीच में लंबे वक्त से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें- UP News: ‘अल्लाह के अलावा, कोई और इबादत के लायक नहीं’, श्रीकृष्ण प्रतिमा के साथ सेल्फी लेकर पुलिस जवान ने लगाया स्टेटस, लाइनहाजिर

पूरे गांव में फैल गई सनसनी

दरअसल, सोमवार को बैरिया गांव में दो मुस्लिम बहनें अपने प्रेमियों के घर पहुंच गई. दोनों रविवार देर रात से वहीं मौजूद थीं और शादी की जिद करने लगीं. दोनों लड़कियां गांव के ही दोनों लड़कों से प्रेम करती थीं. दोनों बहनें बालिग हैं, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों से उनकी पुष्टि हुई है. बता दें, जैसे ही दोनों बहनें राम प्रवेश और सर्वेश के घर पहुंची, ठीक वैसे ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीण और परिजन इस बात से हैरान थे. युवक-युवतियों दोनों ही परिवारों में हलचल मच गई. मामले को सुलझाने के लिए पूरा गांव इकट्ठा हुआ लेकिन दोनों बहनें अपने फैसले पर अडिग रहीं.  

पंचायत के सामने भी नहीं झुकी बहनें

मामले में सुलझाने के लिए गांव के बुजुर्गों ने सोमवार सुबह पंचायत बुलाई थी. हर कोई चाह रहा था कि दोनों परिवारों के बीच सहमति बन जाए हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया. क्योंकि दोनों बहने अपनी बात पर ही अड़ी रहीं कि वे शादी करेंगी तो उन्हीं लड़कों से. पंचायत उनकी जिद के आगे झुक गया. उनकी उम्र की जांच की गई तो शैक्षिक प्रमाणपत्र के आधार से पता चला कि दोनों ही बहनें बालिग हैं. 

ये खबर भी पढ़ें- Nikki Murder Case: निक्की के मर्डर के आरोपी पति के पैर में लगी गोली, पुलिस की हिरासत से भाग रहा था

पंचायत ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी करवाने का फैसला किया

पंचायत की बात जब उन्होंने नहीं मानी तो दोनों बहनें और उनकी प्रेमियों के लिए उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से शादी करवाने का फैसला किया है. जास्मीन और रुखसाना ने अपना धर्म छोड़कर अपने प्यार को चुना. दोनों परिवारों के साथ-साथ पूर्व  जास्मीन और रुखसाना ने अपना धर्म छोड़कर अपने प्यार को चुना. इस फैसले ने न सिर्फ दोनों परिवारों को बल्कि पूरे गांव को चौंका दिया है. 

ये खबर भी पढ़ें- Crime News: UP पुलिस और झारखंड के कुख्यात आरोपी के बीच हुई मुठभेड़, फिर क्या हुआ? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

UP News
Advertisment