Nikki Murder Case: निक्की के मर्डर के आरोपी पति के पैर में लगी गोली, पुलिस की हिरासत से भाग रहा था

Nikki Murder Case: निक्की हत्याकांड मामले में गिरफ्तार निक्की के पति के पैर में गोली लगी है. वह पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था. निक्की के पिता का कहना है कि विपिन की छाती में गोली लगनी चाहिए थी.

Nikki Murder Case: निक्की हत्याकांड मामले में गिरफ्तार निक्की के पति के पैर में गोली लगी है. वह पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था. निक्की के पिता का कहना है कि विपिन की छाती में गोली लगनी चाहिए थी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Nikki Husband Vipin Injures in police encounter Nikki Murder Case

Nikki Husband Vipin Injured

Nikki Murder Case: देश भर में निक्की हत्याकांड का मामला इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. निक्की को मारने वाले आरोपी पति की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई है. मुठभेड़ में विपिन के पैर में गोली लगने की जानकारी मिली है. आरोपी विपिन ने मेडिकल के दौरान, भागने की कोशिश की थी. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह रुका नहीं, जिस वजह से पुलिस को मजबूरी में पैर पर गोली चलानी पड़ी. विपिन ने पुुलिस से हथियार छीनने की भी कोशिश की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए निक्की की हत्या, परिजनों ने किया प्रदर्शन

Nikki Murder Case: निक्की के पिता बोले- छाती पर गोली मारनी चाहिए थी

पैर मे गोली लगने के बाद निक्की के पिता का कहना है कि विपिन के छाती में गोली मारनी चाहिए थी. बता दें, निक्की हत्याकांड का मामला उत्तर प्रदेश के गौतबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा का है. पुुलिस ने ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौराहे के पास विपिन को गोली मारी है. 

ये भी पढ़ें-UP Road Accident: पीलीभीत में कार ने टेंपो को मारी जोरदार टक्कर, मासूम समेत 4 जिंदगियां तमाम; 6 घायल

Nikki Murder Case: अब जानें आखिर क्या है पूरा मामला

बता दें, विपिन पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी, जिस वजह से निक्की की मौत हो गई थी. पुलिस ने मामले में विपिन के साथ-साथ निक्की के जेठ और सास-ससुर को भी आरोपी बनाया है. विपिन ने मासूम बच्चे के सामने निक्की को आग लगाकर फूंक दिया था. हत्या की वजह दहेज है. ससुराली निक्की पर लगातार दहेज का दवाब डाल रहे थे. ससुरालियों ने पहले तो निक्की को बर्बरता से पीटा फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जिंदा जला दिया. 

Nikki Murder Case: इलाज के दौरान निक्की की हुई मौत

आग में जलने से निक्की की हालत गंभीर हो गई थी, जिसके बाद निक्की को उसकी बहन पड़ोसियों की मदद से अस्पताल लेकर गई. लेकिन इलाज के दौरान, महिला ने दम तोड़ दिया. घटना दिल दहलाने वाली है. मृतका निक्की की बहन और परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

ये भी पढ़ें- UP Crime News: एक लाख का ईनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, 2011 से फरार था आरोपी

UP News Nikki Murder Case
Advertisment