/newsnation/media/media_files/2025/08/24/murder-for-dowry-in-greater-noida-2025-08-24-08-58-05.jpg)
Nikki Murder Case Photograph: (News Nation)
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता को आग के हवाले करने का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि निक्की नाम की महिला मेकओवर आर्टिस्ट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर थीं, जिनके इंस्टाग्राम पर 49 हजार फॉलोअर्स थे.
21 अगस्त की रात निक्की के पति विपिन और ससुराल वालों ने कथित रूप से मारपीट करने के बाद उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पड़ोसियों की मदद से निक्की को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. बहन कंचन ने बताया कि घटना के समय वह मौके पर मौजूद थी और उसने वीडियो भी बनाया.
दहेज की मांग और प्रताड़ना
मिली जानकारी के मुताबिक, निक्की की शादी दिसंबर 2016 में विपिन से हुई थी. शादी में स्कॉर्पियो और अन्य सामान देने के बावजूद ससुराल वाले 35 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करते रहे. परिवार ने एक और कार भी दी, लेकिन मारपीट और प्रताड़ना नहीं रुकी. दोनों बहनें, जिनकी शादी एक ही परिवार में हुई थी, लगातार अत्याचार झेल रही थीं.
मासूम बेटे का बयान वायरल
घटना के बाद निक्की के छोटे बेटे का वीडियो सामने आया, जिसमें उसने रोते हुए कहा- “पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाया.” यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों में गुस्सा फैल गया.
https://x.com/search?q=greater%20noida%20dowry&src=typeahead_click
पुलिस कार्रवाई और विरोध
पुलिस ने पति विपिन, सास दया, ससुर सतवीर और जेठ रोहित के खिलाफ केस दर्ज किया है. विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं. परिजनों और स्थानीय लोगों ने कासना कोतवाली का घेराव कर आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की और चेतावनी दी कि जल्द कार्रवाई न हुई तो परी चौक जाम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Stray Dog Attack: Kanpur में आवारा कुत्तों ने BBA की छात्रा पर किया जानलेवा हमला
यह भी पढ़ें- UP Road Accident: पीलीभीत में कार ने टेंपो को मारी जोरदार टक्कर, मासूम समेत 4 जिंदगियां तमाम; 6 घायल