Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए निक्की की हत्या, परिजनों ने किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा में दहेज के लालच में निक्की नाम की मेकओवर आर्टिस्ट को उसके ससुराल वालों ने जलाकर मार डाला. परिवार का आरोप है कि पति विपिन और उसके घरवालों ने 35 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर निक्की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

ग्रेटर नोएडा में दहेज के लालच में निक्की नाम की मेकओवर आर्टिस्ट को उसके ससुराल वालों ने जलाकर मार डाला. परिवार का आरोप है कि पति विपिन और उसके घरवालों ने 35 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर निक्की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update
Murder for Dowry in Greater Noida

Nikki Murder Case Photograph: (News Nation)

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता को आग के हवाले करने का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि निक्की नाम की महिला मेकओवर आर्टिस्ट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर थीं, जिनके इंस्टाग्राम पर 49 हजार फॉलोअर्स थे.

Advertisment

21 अगस्त की रात निक्की के पति विपिन और ससुराल वालों ने कथित रूप से मारपीट करने के बाद उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पड़ोसियों की मदद से निक्की को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. बहन कंचन ने बताया कि घटना के समय वह मौके पर मौजूद थी और उसने वीडियो भी बनाया.

दहेज की मांग और प्रताड़ना

मिली जानकारी के मुताबिक, निक्की की शादी दिसंबर 2016 में विपिन से हुई थी. शादी में स्कॉर्पियो और अन्य सामान देने के बावजूद ससुराल वाले 35 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करते रहे. परिवार ने एक और कार भी दी, लेकिन मारपीट और प्रताड़ना नहीं रुकी. दोनों बहनें, जिनकी शादी एक ही परिवार में हुई थी, लगातार अत्याचार झेल रही थीं.

मासूम बेटे का बयान वायरल

घटना के बाद निक्की के छोटे बेटे का वीडियो सामने आया, जिसमें उसने रोते हुए कहा- “पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाया.” यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों में गुस्सा फैल गया.

https://x.com/search?q=greater%20noida%20dowry&src=typeahead_click

पुलिस कार्रवाई और विरोध

पुलिस ने पति विपिन, सास दया, ससुर सतवीर और जेठ रोहित के खिलाफ केस दर्ज किया है. विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं. परिजनों और स्थानीय लोगों ने कासना कोतवाली का घेराव कर आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की और चेतावनी दी कि जल्द कार्रवाई न हुई तो परी चौक जाम किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Stray Dog Attack: Kanpur में आवारा कुत्तों ने BBA की छात्रा पर किया जानलेवा हमला


यह भी पढ़ें- UP Road Accident: पीलीभीत में कार ने टेंपो को मारी जोरदार टक्कर, मासूम समेत 4 जिंदगियां तमाम; 6 घायल

UP News up Crime news up crime news in hindi Uttar Pradesh crime news dowry news dowry case Nikki Murder Case nikki murder nikki murder reason Uttar Pradesh news hindi Uttar Pradesh News In Hndi
Advertisment