/newsnation/media/media_files/2025/08/23/pilibhit-road-accident-2025-08-23-17-33-28.jpg)
Pilibhit Road accident Photograph: (Social)
Pilibhit Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के जहानाबाद क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हरिद्वार नेशनल हाईवे पर बिसेन गांव के पास कार और टेंपो की आमने-सामने हुई टक्कर में मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते भारी भीड़ जुट गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो में करीब 10 लोग सवार होकर पीलीभीत की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अमरिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गया. हादसा होते ही वहां अफरातफरी मच गई. कार चालक मौके से फरार हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जहानाबाद थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. सभी घायलों को तुरंत जहानाबाद सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
मृतकों की पहचान
हादसे में चार लोगों की जान गई है. मृतकों में राजदा (45 वर्ष) पत्नी अल्ताफ, निवासी नगर पंचायत नौगवां पकड़िया, हमजा (2 वर्ष) पुत्री सुल्तान (नातिन राजदा) और जानिसार, पुत्र जागीर शाह, निवासी पश्चिम बंगाल, विजय (30 वर्ष) पुत्र लीलाधर, निवासी खमड़िया दलेलगंज (टेंपो चालक)
ये है घायलों की स्थिति
हादसे में मृतक मासूम की मां मुस्कान, फरीदा, फरजंद अली, सहरीना और फैजुल सहित छह लोग घायल हुए हैं. सभी का उपचार जिला अस्पताल में जारी है. चिकित्सकों के मुताबिक कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
हादसे के बाद पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. पुलिस ने पंचायतनामा भरने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
क्षेत्र में शोक की लहर
इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे पर अक्सर तेज रफ्तार गाड़ियां दौड़ती हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सुरक्षा इंतजाम की मांग की है.
यह भी पढ़ें: UP Road Accident: गाजीपुर में कार और बाइक की जोरदार भिडंत, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, पसर गया मातम