UP Road Accident: गाजीपुर में कार और बाइक की जोरदार भिडंत, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, पसर गया मातम

UP Road Accident: इस हादसे को लेकर जंगीपुर थानाध्यक्ष ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के बेटे की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

UP Road Accident: इस हादसे को लेकर जंगीपुर थानाध्यक्ष ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के बेटे की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Ghazipur Road Accident

Representational Image Photograph: (News Nation)

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां रविवार को तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पूरा मामला जिले के जंगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा रसूलपुर कॉटन मिल तिराहा के पास का है. 

Advertisment

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, मृतक संजीत पाल (32) बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र के करनी गांव का निवासी था. वह गाजीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव स्थित अपनी मौसी के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था. रविवार की सुबह वह बाइक से अपनी मौसी चंद्रज्योति पाल (70), मौसेरी बहन कुंती पाल (35), और तीन साल की भतीजी अस्मिता को लेकर मऊ स्थित वनदेवी मंदिर पूजा के लिए गया था. पूजा कर सभी लोग लौट रहे थे कि हादसा हो गया.

जंगीपुर थाना क्षेत्र में नसीरपुर फोरलेन चौराहे के पास चंद्रज्योति पाल और कुंती पाल बाइक से उतरकर पैदल सड़क पार करने लगीं, जबकि संजीत तीन साल की अस्मिता को बाइक पर लेकर चला. इसी दौरान वाराणसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में संजीत, चंद्रज्योति और अस्मिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुंती पाल गंभीर रूप से घायल हो गईं.

हादसे के बाद खड़े ट्रक से टकराई कार

हादसे के बाद कार कुछ दूरी पर जाकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल कुंती पाल को पहले जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर देख उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया.

जंगीपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतका चंद्रज्योति पाल के पुत्र और सपा नेता जितेंद्र पाल की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम पसर गया है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें: UP Road Accident: पलभर में तमाम हो गईं सगाई की खुशियां, ट्रक से टकराई अर्टिगा कार, मिट गईं 4 जिंदगियां

Ghazipur Accident news Ghazipur Accident UP Road Accident News UP Road Accident UP News state news state News in Hindi
Advertisment