/newsnation/media/media_files/2025/06/02/6j2pH8koycY4snb458l4.jpg)
Barabanki Road accident Photograph: (social)
Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक भीषण हादसे ने एक परिवार की खुशियों को पलभर में मातम में बदल डाला. बताया जा रहा है कि ये दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी कि चार लोगों की जान चली गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. पूरा मामला सोमवार सुबह जिले के रामनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यह दुखद घटना उस वक्त घटी जब एक ही परिवार के लोग कानपुर में सगाई समारोह से लौट रहे थे. गणेशपुर के पास गुप्ता ढाबा के नजदीक अर्टिगा कार की ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई.
ये है मृतकों और घायलों की पहचान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है, जब कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में सुधीर मौर्य (35 वर्ष), उनकी पत्नी शांति मौर्या (33 वर्ष), जीजा रमाशंकर मौर्य (38 वर्ष) और वाहन चालक शामिल हैं. हादसे में रमाशंकर मौर्य की पत्नी, बेटा अश्क (9 वर्ष) और बेटी अनवी (5 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए.
गंभीर मरीजों को लखनऊ किया रेफर
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत, थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल होते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया.
गाड़ी के उड़े परखच्चे
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुआ परिवार गोंडा का रहने वाला है और वह कानपुर में सुधीर के भाई की सगाई में शामिल होने गया था. सगाई के बाद सभी लोग देर रात वापस गोंडा लौट रहे थे कि रास्ते में यह भीषण हादसा हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी और उसने सामने से आ रही कार को सीधी टक्कर मार दी. हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें: UP: सांप से मुर्गे को बचाने दौड़ी नेत्रहीन महिला खुद हो गई उसका शिकार, फिर परिवार की इस गलती ने छीन ली जिंदगी
यह भी पढ़ें: UP New DGP: राजीव कृष्ण बने उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक, दो बार राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित