/newsnation/media/media_files/2025/05/31/4KGf4f0ZoB0tHe3KLU8P.jpg)
new director general of police of uttar pradesh rajiv krishna
UP New DGP: राजीव कृष्ण, असाधारण प्रतिभा और विशिष्ट सेवाओं वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, को उत्तर प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है. कृष्ण एक अत्यंत सम्मानित और सजे-संवरे अधिकारी हैं. उन्हें दो बार राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक, तथा सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है. वे भारतीय पुलिस सेवा के सबसे अधिक सम्मानित अधिकारियों में से एक माने जाते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/31/pcYBOD3ZWEBTZuYIZkts.jpg)
आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्र कृष्ण देश के सबसे युवा आईपीएस अधिकारियों में शामिल रहे हैं और उन्होंने अपने शानदार करियर में कई अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं. उनके प्रमुख पदस्थापनाओं में शामिल हैं:
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP), लखनऊ
- पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG), लखनऊ रेंज
- SSP, नोएडा
- पुलिस महानिरीक्षक (IG), लखनऊ ज़ोन
- अपर पुलिस महानिदेशक (ADG), आगरा ज़ोन
/newsnation/media/media_files/2025/05/31/Q4fktm2XSH9cW42lKLw0.jpg)
भारत-पाक सीमा की बाड़बंदी में अहम भूमिका निभाई
वे सीमा सुरक्षा बल (BSF) में IG ऑपरेशन्स भी रहे, जहां उन्होंने भारत-पाक सीमा की बाड़बंदी में अहम भूमिका निभाई, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही. उनकी सबसे उल्लेखनीय उपलब्धियों में शामिल है- भारत का सबसे बड़ा पुलिस भर्ती अभियान, जिसमें 60 हजार से अधिक कांस्टेबल्स की एक साथ भर्ती पूरी तरह पारदर्शी और विवादरहित तरीके से की गई. यह सरकारी सेवाओं में निष्पक्षता और दक्षता का एक अनुकरणीय उदाहरण माना गया.
अपनी ईमानदारी, नवाचार और प्रेरणादायी नेतृत्व क्षमता के लिए पहचाने जाने वाले राजीव कृष्ण, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और जनता का विश्वास कायम रखने के अपने संकल्प के साथ इस नई जिम्मेदारी में योगदान देंगे.